raja raghuwanshi murder case blood strains proof at sonam raghuwanshi raincoat forensic evidence Shillong police indore couple
Raja Raghuwanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या से जुड़े नए खुलासे सामने आए हैं. उनकी सड़ी-गली लाश 2 जून को मेघालय की एक गहरी खाई से बरामद हुई थी. अब जांच में पता चला है कि इस हत्या के पीछे राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसका कथित प्रेमी राज कुशवाहा मुख्य साजिशकर्ता हो सकते हैं. इनके अलावा कुछ अन्य लोग भी इस साजिश में शामिल बताए जा रहे हैं.
पुलिस को कई अहम सबूत मिले हैं. जैसे कि डिजिटल रिकॉर्ड्स, खून से सने कपड़े, CCTV फुटेज और चश्मदीदों की गवाही, जिनके आधार पर यह साफ होता जा रहा है कि यह पूरी तरह से एक कॉन्ट्रैक्ट किलिंग थी.
पुलिस को मिले कई अहम फॉरेंसिक सबूत
राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस को कई अहम फॉरेंसिक सबूत मिले हैं, जो आरोपियों की संलिप्तता को दर्शाते हैं. आरोपी आकाश की एक खून से सनी शर्ट की जांच में यह पुष्टि हुई है कि उस पर लगा खून राजा रघुवंशी का ही है. सोनम रघुवंशी के रेनकोट पर भी खून के निशान पाए गए हैं, जिसकी अभी फॉरेंसिक जांच जारी है.
हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद
हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार, एक खुखरी (टेढ़ा चाकू), पुलिस ने बरामद कर लिया है और उसकी जांच की जा रही है. आरोपी आनंद ने गिरफ्तारी के समय जो कपड़े पहने थे, उन पर भी खून के निशान पाए गए हैं. हत्या के हथियार और राजा रघुवंशी की निजी चीजों पर आरोपियों की उंगलियों के निशान भी मिले हैं.
इसी बीच इस केस की एक एफआईआर की कॉपी सामने आई है, जो उस समय दर्ज कराई गई थी जब सोनम गायब थी. यह रिपोर्ट राजा रघुवंशी के भाई ने लिखवाई थी. शिकायत में बताया गया कि राजा की सोने की चेन, सगाई की अंगूठी, शादी की अंगूठी, सोने का ब्रेसलेट और नकदी से भरा पर्स गायब है. इन गायब चीजों के आधार पर पुलिस को अब शक है कि हत्या के साथ-साथ लूट की भी साजिश रची गई थी.
ये भी पढ़ें-
पति राजा रघुवंशी के कत्ल की साजिश होती फेल तो क्या करती सोनम? तैयार था बैकअप प्लान
Source link
Sonam Raghuwanshi, Raja Raghuwanshi murder case, Shillong Police, Meghalaya Police, INDORE, Raja Raghuwanshi Murder Case, Raja Raghuwanshi Murder forensic report,सोनम रघुवंशी, राजा रघुवंशी हत्याकांड, शिलांग पुलिस, मेघालय पुलिस, इंदौर, राजा रघुवंशी हत्याकांड, राजा रघुवंशी हत्याकांड फोरेंसिक रिपोर्ट