Raja Raghuwanshi Murder Case wife sonam raghuwanshi had plan b to kill husband meghalaya police indore couple
Raja Raghuwanshi Murder Case: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार चारों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पुलिस के मुताबिक, राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ही इस हत्या की मास्टरमाइंड थी.
सोनम ने अपने पति की हत्या के लिए एक नहीं, बल्कि दो प्लान बनाए थे. अगर उसके साथियों से हत्या नहीं हो पाती तो उसने तय किया था कि वो सेल्फी लेने के बहाने राजा को खाई में धक्का देकर मार देगी.
पूछताछ में चारों आरोपियों ने कबूली हत्या की बात
पूछताछ में चारों आरोपियों ने राजा रघुवंशी की हत्या करने की बात कबूल ली है. उन्होंने बताया कि हत्या के बाद राजा की लाश को शिलांग में एक खाई में फेंक दिया गया था. इंदौर क्राइम ब्रांच ने भी इस कबूलनामे की पुष्टि कर दी है.
राज के हवाला कारोबार से भी संबंध होने का शक
इस मामले में एक और अहम बात सामने आई है कि आरोपी राज कुशवाहा के मोबाइल से ₹10 के कई नोटों के नंबर मिले हैं. इससे शक जताया जा रहा है कि उसका हवाला कारोबार से भी कोई संबंध हो सकता है.
चारों आरोपियों से पूछताछ जारी
इन चारों आरोपियों से दो दिनों से पूछताछ की जा रही थी. अब मेघालय पुलिस उन्हें लेकर दिल्ली रवाना हो चुकी है. वहां से वे गुवाहाटी होते हुए गुरुवार सुबह तक शिलांग पहुंचेंगे, जहां आगे की कार्रवाई होगी.
शिलांग पुलिस की टीम इस मामले में राजा की पत्नी सोनम से लगातार पूछताछ कर रही है. सबसे बड़ा सवाल है कि क्या हत्या के बाद सोनम इंदौर आई थी? इस पर इंदौर के ACP पूनमचंद यादव ने बताया कि अगर शिलांग पुलिस की ओर से ऐसा कोई इनपुट मिलेगा तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल ऐसी कोई पुष्टि नहीं हुई है.
ACP पूनमचंद यादव ने कही ये बड़ी बात
ACP पूनमचंद यादव ने यह भी कहा कि इस केस के चारों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उन्होंने बताया कि इस हत्या की पूरी साजिश का मास्टरमाइंड राज कुशवाहा है. हत्या की तैयारी राजा की शादी से पहले ही शुरू हो गई थी.
साजिश इतनी गहरी थी कि सभी आरोपी, राजा और सोनम के हनीमून पर निकलने से पहले ही शिलांग पहुंच गए थे. वहां उन्होंने मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की पूरी योजना बनाई. हत्या की शुरुआत विशाल ने की थी, जिसने सबसे पहले हमला किया था.
पुलिस ने और क्या बताया?
पुलिस ने विशाल के घर से जो कपड़े जब्त किए हैं, उनमें खून के निशान मिले हैं. अब ये खून किसका है, इसका जवाब फॉरेंसिक जांच से मिलेगा.
इसके अलावा, तकनीकी सबूत भी शिलांग पुलिस को आरोपियों से मिले हैं. पुलिस का कहना है कि राज पर किसी को शक न हो, इसलिए वो इंदौर में ही रुका रहा.
हत्या वाले दिन क्या हुआ?
23 मई यानी जिस दिन राजा रघुवंशी की हत्या हुई, उस दिन की हर एक घटना क्रमवार इस तरह सामने आई है.
सुबह 5:30 बजे: राजा और उसकी पत्नी सोनम ने शिलांग के होमस्टे से चेकआउट किया. वे ट्रैकिंग पर जाने वाले थे.
सुबह 6:00 बजे: ट्रेकिंग की चढ़ाई शुरू हुई. इस दौरान राजा की कुछ बातचीत उन लोगों से हुई जो बाद में सुपारी किलर निकले.
सुबह 7:00 बजे: एक गाइड ने देखा कि राजा के साथ तीनों लड़के (आरोपी) चल रहे थे. सब एक साथ नजर आए.
दोपहर 12:00 बजे: राजा और उन तीनों आरोपियों के बीच बातचीत और मित्रता जैसा माहौल बन गया था. सोनम उनसे कुछ दूरी पर पीछे चल रही थी.
दोपहर 1:30 बजे: सोनम ने अपनी सास (राजा की मां) से आखिरी बार फोन पर बातचीत की. यह बात खुद सोनम ने पूछताछ में मानी है.
दोपहर 2:00 बजे: जैसे ही सोनम ने इशारा किया, एक आरोपी ने कुल्हाड़ी से राजा पर हमला कर दिया. यह पूरी हत्या पहले से प्लान की गई थी.
दोपहर 2:30 बजे: राजा की हत्या के बाद, उसका शव खाई में फेंक दिया गया, ताकि किसी को शक न हो और सबूत भी मिट जाए.
ये भी पढ़ें-
Source link
Sonam Raghuwanshi, Raja Raghuwanshi murder case, Meghalaya Police, INDORE, Sonam Raghuwanshi plan b, Sonam Raghuwanshi murdered husband raja raghuwanshi,सोनम रघुवंशी, राजा रघुवंशी हत्याकांड, मेघालय पुलिस, इंदौर, सोनम रघुवंशी प्लान बी, सोनम रघुवंशी ने पति राजा रघुवंशी की हत्या की