Kolkata Law College Student Assault Case Scratch marks on neck and chest in medical report what did victim say in her statement | कोलकाता सामूहिक दुष्कर्म मामले में आई मेडिकल रिपोर्ट, हुआ बड़ा खुलासा
Kolkata Law College Case: कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में 25 जून, 2025 को कथित रूप से रेप का शिकार हुई 24 वर्षीय लॉ स्टूडेंट की मेडिकल जांच में शारीरिक हमले के कई लक्षण पाए गए हैं. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता की गर्दन और चेस्ट पर खरोंच के निशान मिले हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों ने फोरेंसिक पुष्टि होने तक यौन उत्पीड़न की संभावना से इनकार नहीं किया है. कोलकाता के नेशनल मेडिकल कॉलेज में 26 जून को रात 10 बजे पीड़िता की जांच की गई. प्रक्रिया के दौरान तीन स्वाब सैंपल लिए गए और फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए. यूरिन प्रेगनेंसी टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई.
रेप केस की जांच के लिए एसआईटी गठित
एक अधिकारी ने बताया कि सहायक आयुक्त रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में कोलकाता पुलिस का 5 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) लॉ छात्रा के कथित सामूहिक बलात्कार की जांच करेगा.
कोलकाता पुलिस ने शनिवार को पुष्टि की, कि इस मामले को लेकर साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में तैनात एक चौथे व्यक्ति सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान गार्ड सवालों के जवाब ठीक से नहीं दे पा रहा था. सीसीटीवी फुटेज में घटना के समय परिसर में गार्ड को देखा गया है.
पीड़िता ने अपने बयान में क्या कहा ?
पुलिस को दिए अपने बयान में पीड़िता ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी की छात्र शाखा तृणमूल छात्र परिषद (TMCP) की बैठक के तुरंत बाद उसे निशाना बनाया गया. उसके अनुसार लगभग 7:30 बजे तीन व्यक्तियों ने उसे घेर लिया. उसने बताया कि दो लोगों ने उसे तीसरे के साथ एक कमरे में बंद कर दिया, जिसने उसके साथ रेप करने का प्रयास किया.
पीड़िता ने आगे कहा कि हाथ जोड़ने और विरोध करने के बावजूद जबरन कपड़े उतारकर उसके साथ बलात्कार किया गया, जबकि अन्य लोग बाहर पहरा दे रहे थे. पीड़िता से कहा गया कि अगर उसने इसके बारे में किसी को बताया तो उसे, उसके प्रेमी और परिवार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. पीड़िता के अनुसार उस पर हमले के दौरान उसके सिर पर हॉकी स्टिक से वार किया गया. उसने बताया कि आरोपियों ने उसे रात करीब 10:50 बजे छोड़ा और फिर चुप रहने की चेतावनी दी.
ये भी पढ़ें:
कल्याण बनर्जी के बयान से TMC ने झाड़ा पल्ला, भड़के सांसद, बोले- ‘कोलकाता दुष्कर्म मामले पर मेरा…’
Source link
kolkata Law College,Medical Report,WEST BENGAL, Kolkata, Kolkata Rape Case, Kolkata Gang Rape Case, Kolkata Rape Case News, Monojit Mishra, TMC, Kolkata Law College Student,गर्दन, चेस्ट, कोलकाता लॉ स्टूडेंट रेप केस, मेडिकल रिपोर्ट, पीड़िता, पश्चिम बंगाल, टीएमसी