imd issued red alert for heavy rain thunderstorm and hailstorm for delhi ncr rajasthan up maharashtra kerala
IMD issued Red Alert for Heavy Rainfall: भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR समेत उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र से लेकर केरल तक के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए तेज तूफान और भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने दिल्ली में 60 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने, गर्जन, ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है.
वहीं, केरल में शनिवार (24 मई, 2025) को मानसून के समय से पहले पहुंचने के बीच भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण घरों और फसलों को नुकसान पहुंचा, बिजली आपूर्ति बाधित हुई और सड़कों पर जलभराव हो गया. राज्य के विभिन्न भागों में उखड़े हुए पेड़ों और टूटी शाखाओं के कारण घरों और वाहनों को नुकसान पहुंचा और बिजली के खंभों के उखड़ जाने से कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई.
राज्य में दिनभर भारी बारिश जारी रहने के कारण कई ग्रामीण और शहरी इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गईं. राजस्व मंत्री के. राजन ने कहा, “कुछ स्थानों पर बिना किसी चेतावनी के थोड़े समय में भारी बारिश हो सकती है, जिससे अचानक बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति पैदा हो सकती है.”
16 साल के बाद केरल में समय से पहले आया मॉनसून
भारत मौसम विभाग (IMD) ने राज्य में मानसून के समय से पहले पहुंचने की घोषणा की है. विभाग ने कहा कि राज्य में 16 साल के अंतराल के बाद मानसून का आगमन समय से पहले हुआ है. IMD के मुताबिक, मानसून सामान्य से आठ दिन पहले आया और पिछली बार ऐसा 23 मई, 2009 को हुआ था. इससे पहले, 1975 के बाद 19 मई, 1990 को मानसून का जल्दी आगमन देखा गया था.
मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर जारी किया अलर्ट
IMD ने कहा, “मानसून के आगमन के साथ पूरे केरल में भारी बारिश जारी रहने की उम्मीद है और अगले कुछ दिनों के लिए राज्य के कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा कन्नूर और कासरगोड जिलों में रेड अलर्ट और राज्य के शेष 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया.”
वहीं, रविवार (25 मई, 2025) के लिए पांच जिलों में रेड अलर्ट और 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. सोमवार (26 मई) के लिए केरल के 11 जिलों में रेड अलर्ट और शेष तीन में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया.
(पीटीआई के इनपुट के साथ)
Source link
IMD, DELHI- NCR, RAIN, Thunderstorm, RAJASTHAN, Kerala, indian meteorology department, imd issued red alert for delhi ncr for heavy rainfall thunderstorm and hailstorm, kerala reports pre-monsoon in the state, imd issued red alert of kerala, rajasthan, maharashta, up, Rain alert,आईएमडी, दिल्ली-एनसीआर, भारी बारिश, गर्जन, ओलावृष्टि, राजस्थान, केरल, भारतीय मौसम विभाग, मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश और तूफान को लेकर रेड अलर्ट जारी, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल में समय से पहले पहुंचा मॉनसून