Covid 19 total Cases in India 2 death in maharashtra Bengaluru Kerala delhi union health Ministry on alert
Covid Cases in India: पूरे देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. कई राज्यों में हुई मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. महाराष्ट्र के ठाणे में 21 साल के युवक तो बेंगलुरु में 84 साल के बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई. महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पिछले तीन दिन में कोविड-19 के 10 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद नगर निकाय ने अस्पतालों से सतर्क रहने को कहा है.
इस राज्यों में बढ़े कोविड-19 के मामले
वर्तमान में ठाणे में कुल 19 कोरोना मरीज हैं, जिनमें से 17 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और उनकी स्थिति स्थिर है. ठाणे में एक दिन में 9 कोविड मरीज मिले हैं. कोविड-19 के मामले मुख्य रूप से केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक आदि राज्यों से सामने आए हैं. इसे लेकर केंद्र सरकार ने शनिवार (24 मई 2025) को कोविड-19 को लेकर समीक्षा की. यह देखा गया है कि कोरोना के अधिकांश मामले हल्के हैं और होम केयर में हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क
हाल के दिनों में सिंगापुर, हांगकांग और अन्य देशों में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बारे में कई रिपोर्ट आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इसे लेकर सतर्क है और अपनी कई एजेंसियों के माध्यम से स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है. इंटरनेशनल हेल्थ रेगुलेशन फोकल पॉइंट्स से यह पता चला है इस बात का कोई संकेत नहीं है कि अभी कोविड-19 को जो वेरिएंट फैला है वो पहले की तुलना में अधिक संक्रामक है या अधिक गंभीर बीमारी का कारण हो सकता है.
इस साल अभी तक केरल में सबसे ज्यादा मामले
मई 2025 में कोविड-19 से सबसे ज्यादा 273 केस सामने आये हैं, जिस वजह से स्वास्थ्य मंत्री ने सभी जिलों में निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है. यहां अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है और खांसी के लक्षण वाले लोगों को मास्क पहनने सलाह दी गई है. कर्नाटक में कोविड के मामलों में मामूली बढ़ोतरी देख गई. यहां 35 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें एक नौ महीने का बच्चा भी है.
मुंबई में मई 2025 में अब तक 95 मामले सामने आए हैं. हालांकि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बहुत कम है. बीएमसी ने एसएआरआई लक्षणों वाले सभी मरीजों के लिए कोविड जांच की सलाह दी है. कोविड प्रभावित देशों, खासकर एशियाई देशों से लौटने वालों को जांच कराने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी के संदेश से लेकर विपक्ष की मांगों तक, जानें नीति आयोग की बैठक में क्या-क्या हुआ
Source link
COVID 19, Corona, MAHARASHTRA, Kerala, Covid Cases in India, Covid Cases in India 2025, Corona, corona cases in india today, Today corona cases in India last 24 hours, Today corona cases in India last 24 hours state wise, Corona Cases in India today in Hindi, Last 24 hours Corona cases in India Delhi Today, present situation of covid-19 in india, Covid cases in India in last 48 hours Today, Today corona cases in India last 24 hours Graph, All State corona update Today, COVID-19 cases, COVID-19 India, COVID-19 pandemic,कोरोना, कोविड-19 केस, भारत कोरोना केस