fraud in refilling fuel at petrol pumps in telangana and hyderabad
Fraud at Petrol Pumps in Telangana and Hyderabad: तेलंगाना के कई इलाकों में पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों के साथ धांधली की शिकायतें बढ़ रही हैं. तेलगांना की राजधानी हैदराबाद भी इस समस्या से अछूता नहीं है. हाल ही में तेलंगाना के उप्पल शहर स्थित एक भारत पेट्रोलियम के पंप से एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि पेट्रोल पंप पर ग्राहकों ने कम मात्रा में ईंधन देने का आरोप लगाया है. ऐसे में जब ग्राहकों ने सवाल किया तो पेट्रोल पंप के अटेंडेंट ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया.
कई बार मीटर में हेराफेरी का मामला आ चुका है सामने
हालांकि, तेलंगाना में पेट्रोल पंप के मीटर में हेराफेरी का यह कोई पहला मामला नहीं है. कई बार पेट्रोल पंपों पर मीटर में हेराफेरी करके कम ईंधन दिया जाता है या फिर कई बार ग्राहकों को मिलावटी पेट्रोल तक बेचा जाता है. ग्राहकों को पता भी नहीं चलता और वे ठगे जाते हैं. कुछ मामलों में तो अटेंडेंट जानबूझकर धीमी गति से पेट्रोल भरते हैं, जिससे मीटर जल्दी चलता है और ग्राहकों को पूरा ईंधन नहीं मिल पाता.
अधिकारियों से कई बार की शिकायत, नहीं हुई कोई कार्रवाई
उपभोक्ता संगठनों का कहना है कि ऐसी शिकायतें पहले भी आती रही हैं, लेकिन अधिकारी कार्रवाई में ढिलाई बरतते हैं. ग्राहकों से अपील की गई है कि वे ईंधन भरवाते समय सतर्क रहें और अगर कोई गड़बड़ी महसूस हो तो तुरंत शिकायत दर्ज कराएं. इसके साथ ही प्रशासन को भी चाहिए कि वह पेट्रोल पंपों की नियमित जांच करे और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करे.
इस तरह की घटनाएं न केवल ग्राहकों को आर्थिक नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि वाहनों के इंजन को भी नुकसान हो सकता है. सरकार और नागरिकों को मिलकर ऐसी धांधली रोकने के लिए कदम उठाने होंगे.
(रिपोर्ट- शेख मोहसिन)
Source link
TELANGANA, Hyderabad, SCAM, Bharat Petroleum, fraud happening in fuel refilling in telangana and hyderabad, bharat petroleum pump operators tamper fuel refilling machine,तेलंगाना, हैदराबाद, घोटाला, भारत पेट्रोलियम, तेलंगाना और हैदराबाद में ईंधन रिफिलिंग में हो रही धोखाधड़ी, भारत पेट्रोलियम के पंप संचालक फ्यूल रिफिलिंग मशीन के साथ करते हैं छेडछाड़