vishva hindu parishad blames waqf board over illegally encroachment on properties of hindus and other communities ann
VHP blame Waqf Board: संसद से वक्फ संशोधन बिल पास होने और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हस्ताक्षर के बाद कानून के रूप में स्थापित होने के बाद केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने वक्फ की संपत्तियों के रजिस्ट्रेशन के लिए UMEED पोर्टल लॉन्च किया है. हालांकि, इस बीच विश्व हिंदू परिषद (विहिप/VHP) की ओर से आरोप लगाया गया है कि वक्फ बोर्ड ने हिंदुओं के साथ-साथ सिख और अन्य गरीब समुदायों की जमीनों पर भी अवैध कब्जा किया हुआ है.
VHP चलाएगी देशव्यापी अभियान
विश्व हिंदू परिषद को आशंका है कि अवैध कब्जे वाली जमीनों को जल्द ही केंद्र सरकार के ‘उम्मीद पोर्टल’ पर रजिस्टर्ड भी किया जा सकता है. वीएचपी ने ऐसी विवाद वाली संपत्तियों से संबंधित व्यक्तियों की मदद करने की योजना बनाई है और संगठन इसे लेकर अब देशव्यापी अभियान शुरू करने की बात कर रहा है.
वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का केंद्र सरकार के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन एक सराहनीय कदम- बंसल
वहीं, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि अब वक्फ बोर्ड की सभी संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन केंद्र सरकार की उम्मीद पोर्टल पर डिजिटल तरीके से किया जाएगा. यह वास्तव में एक बेहद सराहनीय कदम है. लेकिन, जिन हिंदुओं की संपत्तियों पर वक्फ बोर्ड ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है, वो हमसे संपर्क कर सकते हैं. हम उनको सभी जरूरी सहायता प्रदान करेंगे.
VHP ने लोगों की मदद करने के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर- सुरेंद्र गुप्ता
विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली इकाई के नेता सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि वक्फ बोर्ड के साथ विवाद पर फंसी संपत्तियों को लेकर दिल्ली विहिप ने हेल्पनलाइन नंबर भी जारी किए हैं. पीड़ित व्यक्ति उन हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से हमसे सीधे संपर्क साध सकते हैं. पिछले दिनों ही केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने उम्मीद पोर्टल लॉन्च किया था और वक्फ की सभी संपत्तियों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा गया था.
Source link
vishva hindu parishad, WAQF BOARD, Vinod Bansal, surendra gupta, Waqf Amendment Act, vishva hindu parishad blames waqf board over illegal encroachment on hindus and other community properties, VHP, VHP issued helpline numbers to help hindus against waqf board,विश्व हिंदू परिषद, वक्फ बोर्ड, विनोद बंसल, सुरेंद्र गुप्ता, वक्फ संशोधन अधिनियम, विश्व हिंदू परिषद ने हिंदुओं और अन्य सामुदायिक संपत्तियों पर अवैध अतिक्रमण को लेकर वक्फ बोर्ड को दोषी ठहराया, वीएचपी, वीएचपी ने वक्फ बोर्ड के खिलाफ हिंदुओं की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए