Congress family show became the cause of death BJP MP tejaswi surya allegation on Bengaluru stampede | ‘कांग्रेस का फैमिली शो बना मौत का कारण’
Tejaswi Surya on Bengaluru Stampede: बेंगलुरु साउथ से बीजेपी के सांसद तेजस्वी सूर्या ने हालिया भगदड़ की घटना को लेकर राज्य सरकार पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने इस दुखद घटना को “पूरी तरह से टाली जा सकने वाली” बताया और कहा कि यह आयोजन राज्य प्रायोजित था.
तेजस्वी सूर्या ने कहा, “मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर सबको खुला निमंत्रण दे दिया, जबकि उन्हें भीड़ की दीवानगी का अंदाजा था. इसके बावजूद उन्होंने सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और प्रबंधन की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की.”
सीएम और डिप्टी सीएम इस घटना के लिए जिम्मेदार: तेजस्वी सूर्या
बीजेपी सांसद ने कहा कि इस घटना के लिए न तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), न ही विराट कोहली और न ही प्रशंसकों को दोष दिया जा सकता है. “यदि कोई जिम्मेदार है, तो वो मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने यह कार्यक्रम कांग्रेस नेताओं का पारिवारिक शो बना दिया और अनावश्यक प्रचार पाने की कोशिश की.”
मुआवजा और देखभाल की मांग
तेजस्वी सूर्या ने कहा कि इस भगदड़ में जो जानें गईं, उन्हें वापस नहीं लाया जा सकता लेकिन राज्य सरकार को मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देनी चाहिए. कुछ युवा कमाने वाले लोग इस घटना में मारे गए हैं. घायलों के सभी खर्चों की जिम्मेदारी राज्य सरकार को उठानी चाहिए और सभी प्रभावित परिवारों को उदारतापूर्वक मुआवजा देना चाहिए.
RCB को भी बताया जिम्मेदारी निभाने का समय
सांसद ने आरसीबी टीम से भी अपील की कि वह अपने प्रशंसकों के साथ खड़ी हो. उन्होंने कहा, “कोई और टीम आरसीबी जैसी निष्ठा और प्रशंसकों का प्रेम नहीं पाती. बेंगलुरुवासी RCB को अपना परिवार मानते हैं. हमने अच्छे-बुरे वक्त में टीम का साथ दिया है, अब समय है कि RCB भी इस संकट की घड़ी में अपने प्रशंसकों के साथ खड़ी हो.”
संबित पात्रा ने भी साधा निशाना
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “हर दिन राहुल गांधी सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाते हैं. लेकिन जब इतने लोग एक दुर्घटना में मारे गए तब राहुल कहां हैं?” बीजेपी ने राहुल से मांग की कि वह इस हादसे पर तुरंत कार्रवाई करें और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को दिल्ली तलब करें.
Source link
BJP,bengaluru Stampede,RCB Victory Parade,Congress,Tejaswi Surya,बेंगलुरु भगदड़, डीके शिवकुमार, सिद्धारमैया, तेजस्वी सूर्या, आरसीबी विक्ट्री परेड, बीजेपी, कांग्रेस,