2026 assembly elections in Assam will be between ‘India and Britain Himanta Biswa Sarma
Assam Election 2026: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार (4 जून) को कहा कि 2026 में राज्य विधानसभा चुनाव ‘‘भारत और ब्रिटेन’’ के बीच लड़ा जाएगा. हिमंत बिस्वा सरमा ने गौरव गोगोई के राज्य कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के एक दिन बाद यह टिप्पणी की है. माना जा रहा है कि उन्होंने यह टिप्पणी गोगोई की ब्रिटिश पत्नी का परोक्ष संदर्भ देते हुए की.
‘2,000 फेसबुक अकाउंट असम चुनाव पर बात कर रहे है’
बीजेपी पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी आईएसआई के साथ गौरव गोगोई की पत्नी के कथित संबंधों को लेकर उनपर हमला कर रही है. सीएम सरमा ने यहां एक मीडिया सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि करीब 2,000 फेसबुक अकाउंट असम विधानसभा चुनावों पर टिप्पणी कर रहे हैं, जिनमें से आधे बांग्लादेश और पाकिस्तान से हैं.
मुख्यमंत्री ने गोगोई की पत्नी और बच्चों की नागरिकता का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘परिवार में एक भारतीय और तीन विदेशी हैं. (विधानसभा चुनाव के लिए) लड़ाई भारत और ब्रिटेन के बीच होगी. यह इस बात पर निर्भर करेगा कि कौन बड़ा है – भारत या ब्रिटेन.’’ गोगोई की ओर से सीएम सरमा की टिप्पणी पर तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.
गोगोई ने कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख के रूप में मंगलवार को कार्यभार संभालने के बाद ‘जुज होबो’ (युद्ध होगा) के नारे के साथ अपनी पारी की शुरुआत की और पार्टी कार्यकर्ताओं से अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए खुद को तैयार करने का आग्रह किया.
10 सितंबर को बहुत कुछ सामने आएगा- सीएम सरमा
राज्य में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीत सरकार का नेतृत्व कर रहे सीएम सरमा ने दावा किया, ‘‘अगर भूपेन कुमार बोरा (पूर्व असम कांग्रेस अध्यक्ष) बने रहते तो मुकाबला होता, लेकिन अब कोई मुकाबला नहीं होगा. 10 सितंबर को बहुत कुछ सामने आएगा.’’
असम के मुख्यमंत्री ने पहले दावा किया था कि गोगोई की ब्रिटिश पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न ने भारत और पाकिस्तान के बीच 19 बार यात्रा की थी. सीएम सरमा दावा कर रहे हैं कि असम सरकार के पास गोगोई और उनकी पत्नी के पाकिस्तान के साथ घनिष्ठ संबंधों के आरोपों को पुष्ट करने के लिए दस्तावेजी सबूत हैं और वह 10 सितंबर तक सब कुछ सार्वजनिक कर देंगे.
गोगोई और अपने बीच अंतर पूछने पर सरमा ने क्या कहा?
विधानसभा चुनाव में गोगोई और सीएम सरमा के बीच अंतर के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मेरे घर में कोई विदेशी नहीं है. मेरे घर में मेरी तरह के सभी लोग हैं. इसलिए, उनके और मेरे बीच बहुत बड़ा अंतर है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत संघर्ष के बाद इस पद पर पहुंचा हूं. मेरे पिता मुख्यमंत्री नहीं थे और मेरे पास घर में सोने का चम्मच नहीं था.’’ सीएम सरमा का इशारा गौरव गोगोई के पिता दिवंगत तरुण गोगोई की ओर था. वर्तमान मुख्यमंत्री (हिमंत बिस्वा सरमा) भी तरुण गोगोई सरकार में मंत्री थे.
राहुल गांधी का समर्थन करना पाकिस्तान का समर्थन करना- सरमा
सीएम सरमा ने दावा किया कि 2026 के चुनावों में बीजेपी विकास कार्यक्रमों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता के कारण जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा, ‘‘लोग यह भी जानते हैं कि राहुल गांधी का समर्थन करने का अभिप्राय पाकिस्तान का समर्थन करना है. उनके नाम पर वोट देने का मतलब पाकिस्तान के लिए वोट करना है. राष्ट्रवाद, अस्मिता और विकास के मामले में बीजेपी के अलावा कोई विकल्प नहीं है.’’
उन्होंने दावा किया कि भारत और असम के लिए बीजेपी जरूरी है क्योंकि पार्टी ने अतिक्रमणकारियों से जमीन वापस लेने, बाल विवाह रोकने, गैंडे के शिकार को रोकने और स्थानीय लोगों को हथियार लाइसेंस देने जैसे कई बड़े फैसले लिए हैं.
Source link
assam news,election in assam 2026,HIMANTA BISWA SARMA, Chief Minister Himanta Biswa Sarma, latest news on Himanta Biswa Sarma, news of Himanta Biswa Sarma, news of Himanta Biswa Sarma, latest news of Assam, news of Assam, assembly elections in Assam,असम , मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, हिमंत विश्व शर्मा की ताजा खबर, हिमंत विश्व शर्मा की खबर, हिमंत विश्व शर्मा की न्यूज, असम की ताजा खबर, असम की खबर, असम में विधानसभा चुनाव