Chinese Ambassador In India Xu Feihong Says India China Have been So Long Civilisations Should Have Good Relation PM Narendra Modi
Chinese Ambassador On India: भारत-चीन के बीच लंबे समय से सीमा विवाद को तल्खी देखने को मिली है. हालांकि पिछले कुछ समय से इस तल्खी में कमी देखने को मिली है. दोनों देशों के संबंधों को लेकर भारत में चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने रविवार (08 जून, 2025) को कहा कि जैसे-जैसे दिन गुजरते जाएंगे ये संबंध बेहतर होते जाएंगे. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि भविष्य में दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर होंगे.
कोलकाता में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “चीन और भारत पुरानी सभ्यताएं हैं. हमारे बीच बहुत करीबी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंध हैं. तो आने वाले सालों में हमारे बीच अच्छे संबंध क्यों नहीं होने चाहिए? बेशक, दोनों पक्षों को बहुत काम करने की जरूरत है. न केवल सरकारों को बल्कि थिंक टैंक, छात्रों और विश्वविद्यालयों को भी. भारत और चीन के सभी लोगों को संबंधों को बेहतर बनाने के लिए अपने-अपने प्रयास करने चाहिए. वास्तव में, दोनों देशों के नेताओं – चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम मोदी को चीन और भारत के बीच अच्छे संबंधों को बढ़ावा देने और विकसित करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण सहमति बनानी पड़ी.”
‘पहले भी दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध रहे हैं’
कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान फेइहोंग ने कहा कि इन सदियों में से ज्यादातर समय में दोनों देशों के बीच बहुत घनिष्ठ संबंध रहे हैं. सीमा मुद्दों के समाधान की उम्मीदों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चीन और भारत के बीच हजारों सालों के संबंधों में, हमारे बीच मतभेदों का समय बहुत कम समय का था.”
VIDEO | Xu Feihong (@China_Amb_India), Chinese Ambassador to India, says, “China and India have been so long civilisations. We have so close cultural and historical interactions. So, why shouldn’t we have good relations in the coming years? Of course, a lot of work needs to be… pic.twitter.com/YNKDsXsdyE
— Press Trust of India (@PTI_News) June 8, 2025
‘जल्द एयर सर्विस शुरू होने की उम्मीद’
चीनी राजदूत ने ये भी कहा कि उम्मीद है कि विषम परिस्थितियों में भी दोनों देशों के बीच जल्द ही सीधी एयर सर्विस शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि जल्दी ही युवाओं का एक एक्सचेंज प्रोग्राम चलाया जाएगा. इसके तहत चीन के युवा भारत का दौरा करेंगे और भारत के युवा चीन जाएंगे. यहां बता दें कि भारत-चीन के बीच साल 2020 से सीधी विमान सेवा बंद है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को आधी कीमत पर चीन देगा 30 खतरनाक फाइटर जेट, जानें क्या भारत की बढ़ेगी टेंशन
Source link
CHINA, PM Modi, Narendra Modi, Chinese Ambassador, China On Relation With India, India China Relations, Chinese Ambassador Xu Feihong On Relation With India,चीन, प्रधानमंत्री मोदी, नरेंद्र मोदी, चीनी राजदूत, भारत के साथ संबंधों पर चीन, भारत चीन संबंध, भारत के साथ संबंधों पर चीनी राजदूत जू फेइहोंग