अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ बोले- ‘एयर इंडिया के विमान…’
Shehbaz Sharif On Air India Plane Crash: अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई171 के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से दुनियाभर में शोक की लहर दौड़ गई है. हादसे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गहरा दुख व्यक्त किया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने कहा, “आज अहमदाबाद के पास एयर इंडिया के विमान की दुखद दुर्घटना से दुखी हूं. हम इस भारी क्षति से पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस हृदय विदारक त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं.”
नवाज शरीफ ने भी जताया दुख
शहबाज शरीफ के साथ-साथ उनके बड़े भाई और पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने भी इस घटना पर दुख जताया. उन्होंने कहा, “अहमदाबाद में हुए दुखद एयर इंडिया विमान हादसे में मारे गए अनमोल लोगों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. यह विनाशकारी क्षति सीमाओं से परे है और हमें हमारी साझा मानवता की याद दिलाती है. प्रधानमंत्री मोदी और भारत के लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.”
Saddened by the tragic crash of Air India flight near Ahmedabad today.
We extend our condolences to the families of the victims grieving this immense loss.
Our thoughts and prayers are with all those affected by this heartbreaking tragedy.
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) June 12, 2025
दिखाई दिए झुलसे हुए शव
विमान ने दोपहर एक बजकर 39 मिनट पर उड़ान भरी और इसके तुरंत बाद ही यह बीजे मेडिकल कॉलेज और सदर अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मचारियों के हॉस्टल के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान का एक हिस्सा पांच मंजिला इमारत से बाहर निकला हुआ था. चश्मदीद हरेश शाह ने बताया, “विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले बहुत तेजी से नीचे आ रहा था. इमारत से टकराने पर धमाके जैसी आवाज आई और विमान व इमारत में आग लग गई.” घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचने वाले स्थानीय निवासियों ने यात्रियों के साथ-साथ इमारत में मौजूद लोगों को बचाने की कोशिश की. निवासियों की ओर से मोबाइल फोन पर शूट किए गए शुरुआती फुटेज में मलबे के बीच झुलसे हुए शव दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें: ‘जब मैं उठा, मेरे चारों तरफ थीं लाशें’, एयर इंडिया प्लेन क्रैश में जिंदा बचे शख्स ने सुनाई हादसे की खौफनाफ कहानी
Source link
Pakistan, Shehbaz Sharif, ahmedabad plane crash, air india, vijay rupani, plane crash, air india crash, plane crash ahmedabad, air india plane crash, air india flight crash, ahmedabad flight crash, plane crash news, air india flight, ai 171,पाकिस्तान, शहबाज शरीफ, अहमदाबाद विमान दुर्घटना, एयर इंडिया, विजय रूपानी, विमान दुर्घटना, एयर इंडिया दुर्घटना, विमान दुर्घटना अहमदाबाद, एयर इंडिया विमान दुर्घटना, एयर इंडिया उड़ान दुर्घटना, अहमदाबाद उड़ान दुर्घटना, विमान दुर्घटना समाचार, एयर इंडिया उड़ान, एआई 171