Air India Plane Crash: Ahemdabad CJI BR Gavai and Supreme Court Judges express grief on plane crash heading to london
मुख्य न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई (CJI BR Gavai) और सुप्रीम कोर्ट के अन्य जजों ने लंदन जा रहे एअर इंडिया के विमान के अहमदाबाद में गुरुवार (12 जून, 2025) को दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण प्रभावित हुए परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.
सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘भारत के मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के उनके अन्य साथी न्यायाधीश एवं रजिस्ट्री के अधिकारी आज अहमदाबाद में हुई दुखद हवाई दुर्घटना से प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.’
मुख्य न्यायाधीश गवई ने बी जे मेडिकल कॉलेज के निवासियों के लिए भी अपनी चिंता व्यक्त की, जहां लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ. इस दुर्घटना से परिसर की इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है.
सीजेआई ने कहा, ‘इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थना उनके साथ हैं.’ लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान गुरुवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एक आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे. हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है.
विमान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट मेघाणी नगर में शहर के सिविल अस्पताल और बी जे मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ के आवासीय क्वार्टर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ.
एसोसिएटेड प्रेस ने पहले विमान में सवार सभी 242 लोगों की मौत की खबर दी थी, लेकिन एक यात्री के जिंदा होना की बात सामने आई है. यह यात्री ब्रिटेन से भारत अपने रिश्तेदारों से मिलने आया था. शवों की पहचान कर पाना मुश्किल है इसलिए गुजरात सरकार ने प्लेन में सवार लोगों के परिजनों से डीएनए सैंपल देने की अपील की है.
गुजरात सरकार के अधिकारी ने कहा, ‘बीजे. मेडिकल कॉलेज में DNA परीक्षण की व्यवस्था की गई है इसलिए विमान यात्रियों के परिवारों और करीबी लोगों, विशेष रूप से उनके माता-पिता और बच्चों से अनुरोध है कि वे अपने नमूने स्थान पर जमा करें ताकि पीड़ितों की जल्द से जल्द पहचान हो सके.’
घटना के वक्त विमान एयरपोर्ट के पास स्थित एक मेडिकल कॉलेज की मेस की छत पर जा गिरा. उस वक्त हॉस्टल में रहने वाले छात्र मेस में लंच कर रहे थे. कुछ स्थानीय लोगों की भी हादसे में जान जाने की खबर है.
Source link
ahmedabad plane crash, air india, vijay rupani, plane crash, air india crash, plane crash ahmedabad, air india plane crash, air india flight crash, ahmedabad flight crash, plane crash news, air india flight, ai 171