Tej Pratap विवाद पर बोले तेजश्वी, बताया लालू यादव ने क्यों लिया यह कठोर फैसला
Tej Pratap:बिहार की सियासत गर्म है वजह है वहाँ होने वाला विधानसभा चुनाव, चुनाव के साथ-साथ लालू परिवार में चल रहा कलह भी किसी से छूपा नहीं है. लालू परिवार का कलह अब सार्वजनिक मंच प्राप्त कर चूका है. पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव शांत थे.लेकिन अब उन्होंने भी प्रतिक्रियायों कों स्वीकार कर लिया है तथा एक्स पर पोस्ट करके सबको चौकन्ना कर दे रगे है. अब हर कोई सोच रहा कि आखिर तेज प्रताप का अगला कदम क्या है. ऐसे में तेज प्रताप का ट्वीट पर उसपर तेजश्वी यादव का बयान यह साबित कर रहा कि लालू अपने फैसले पर अडिग है तथा तेजश्वी भी यही चाहते है.

तेज प्रताप यादव ने एक्स पर क्या लिखा ?
तेज प्रताप यादव ने बीते रविवार कों एक्स पर 2 ट्वीट किया पहला ट्वीट उन्होंने अपने मम्मी पापा कों सम्बोधित करके दूसरे मेरे अर्जुन यानि तेजस्वी यादव कों सम्बोधित करके लिखा दरअसल तेजप्रताप यादव ने पहले ट्वीट में लिखा कि मेरे प्यारे मम्मी पापा….मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है. भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश. आप है तो सबकुछ है मेरे पास. मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और. पापा आप नही होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग. बस मम्मी पापा आपदोनो स्वस्थ और खुश रहे हमेशा.

तेजप्रताप से तेजश्वी यादव के लिए क्या लिखा ?
तेज प्रताप ने एक साथ दो ट्वीट किये पहला अपने माता पिता के किये दूसरा भाई के लिए तेजप्रताप ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों ,तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नही हो सकोगे,कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नही. हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा. बस मेरे भाई भरोषा रखना मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूँ,फिलहाल दूर हूँ लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा. मेरे भाई मम्मी पापा का ख्याल रखना,जयचंद हर जगह है अंदर भी और बाहर भी.

तेजप्रताप यादव के ट्ववीट का तेजश्वी ने दिया जवाब
तेजश्वी यादव ने पटना में सोमवार कों मीडिया से मुख़ातिब हुए मीडिया कर्मियों ने तेजश्वी से कई सवाल पूछे तेजप्रताप के किये गए जयचंद वाले ट्वीट के बारे में भी मीडिया ने तेजश्वी से प्रश्न किया जिसपर तेजश्वी ने कहा कि पहली बात तो ये मामला है इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने फैसला ले लिया है और राष्ट्रीय अध्यक्ष सबसे अनुभवी हैं. बिहार की भलाई किसमें है, पार्टी की भलाई कैसे होगी, ये राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से बेहतर कोई नहीं जानता और न ही निर्णय ले सकता है. आगे उन्होंने कहा कि जब एक बार उन्होंने निर्णय ले लिया है, पार्टी की भलाई के लिए बिहार की भलाई के लिए तो हमको लगता है, इस पर कोई बातचीत होनी ही नहीं चाहिए, बाकि हमको किसी की निजी जिंदगी पर टीका-टिप्पणी नहीं करनी है.

लालू परिवार में कलह कि वजह कौन है अनुष्का यादव?
अनुष्का यादव जिस नाम कों बिहार में कुछ दिन पहले तक कोई जानता तक नहीं था वहीं नाम बिहार के पॉलिटिक्स में ट्रेंड कर रहा है. आज हर कोई जानना चाहता है कि अनुष्का कौन है. तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद यह नाम चर्चा में है मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अनुष्का यादव पटना में लंगरटोली की निवासी है. अनुष्का मनोज यादव की बेटी है वहीं आकाश यादव की बहन है.आकाश यादव छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष है. तेज प्रताप यादव ने ही आकाश कों पार्टी ज्वाइन कराई थी.तेज प्रताप ने सिर्फ सदस्यता ही नहीं दिलाई बल्कि छात्र राजद का प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया.
ये भी पढ़ें:Munawar Faruqui ने भारत-पाक तनाव के बीच किया पोस्ट! तेज़ी से वायरल हुआ लोगों ने दी प्रतिक्रिया
Source link
Controversy,Politics,Politics news,Tej Pratap,Tej pratap controversy,Tej Pratap yadav,Tejaswi yadav