PM Modi Jammu Kashmir Visit Katra Srinagar Vande Bharat Chenab Bridge Anji Bridge
PM Modi Jammu Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जून को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह रेलवे, सड़क और स्वास्थ्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. कुल मिलाकर 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं इस दौरे में राष्ट्र को समर्पित की जाएंगी.
चेनाब पुल: दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज
प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चेनाब ब्रिज का उद्घाटन करेंगे और उसके डेक का दौरा भी करेंगे. यह पुल 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और 1,315 मीटर लंबा है. यह पुल इस तरह से डिजाइन किया गया है कि भूकंप और तेज हवाओं को झेल सकता है. इस पुल के जरिए कटरा से श्रीनगर की दूरी अब मात्र 3 घंटे में तय की जा सकेगी, जिससे यात्रा समय में 2 से 3 घंटे की बचत होगी.
अंजी ब्रिज: भारत का पहला केबल-स्टे रेल ब्रिज
चेनाब ब्रिज के बाद पीएम मोदी अंजी ब्रिज का उद्घाटन करेंगे, जो भारत का पहला केबल-स्टे रेल ब्रिज है. यह कठिन भौगोलिक क्षेत्र में निर्माण की एक मिसाल है और रेल संपर्क को सुदृढ़ करेगा.
USBRL परियोजना राष्ट्र को समर्पित
प्रधानमंत्री उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) परियोजना को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. यह परियोजना लगभग 272 किलोमीटर लंबी है और इसमें 36 सुरंगें (119 किमी) और 943 पुल शामिल हैं. 43,780 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह परियोजना कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से हर मौसम में रेल मार्ग से जोड़ देगी.
वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी
पीएम मोदी श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर तक दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. ये ट्रेनें यात्रियों, पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के लिए तेज, आरामदायक और भरोसेमंद यात्रा विकल्प प्रदान करेंगी.
सीमा क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को बढ़ावा
प्रधानमंत्री NH-701 पर रफियाबाद से कुपवाड़ा तक सड़क चौड़ीकरण परियोजना और एनएच-444 पर शोपियां बाईपास रोड की आधारशिला रखेंगे. यह दोनों परियोजनाएं 1,952 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनेंगी. इसके अलावा श्रीनगर के संग्रामा जंक्शन (NH-1) और बेमिना जंक्शन (NH-44) पर दो फ्लाईओवर परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया जाएगा.
कटरा में मेडिकल कॉलेज की सौगात
पीएम मोदी श्री माता वैष्णो देवी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस की आधारशिला भी रखेंगे, जिसकी लागत 350 करोड़ रुपये से अधिक है. यह रियासी जिले का पहला मेडिकल कॉलेज होगा, जिससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बड़ा संबल मिलेगा.
Source link
Chenab bridge,PM Modi,Jammu Kashmir,PM Modi Jammu Visit,Narendra Modi, Vande Bharat, PM Modi, Jammu Kashmir, Chenab Bridge, Indian Railways, train inauguration, connectivity, modi in kashmi, modi in jammu and kashmi, eid al adha, pm modi visit,,पीएम मोदी, जम्मू-कश्मीर, चेनाब ब्रिज, माता वैष्णव देवी, जम्मू-कश्मीर परियोजना,