kolkata law student gang rape case victim girl say she accused pleaded held his feet west bengal police
Kolkata Law Student Gang Rape Case: पश्चिम बंगाल में लॉ स्टूडेंट के साथ गैंगरेप की भयावह घटना सामने आई है. पुलिस ने इस दरिंदगी में शामिल कॉलेज के दो मौजूदा छात्र और एक पूर्व छात्र समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. यह घटना 25 जून को शाम 7.30 बजे से 10.50 बजे के बीच की बताई जा रही है.
पीड़िता की शिकायत पर दर्ज एफआईआर के मुताबिक, इस मामले का मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा है. वह कॉलेज का पूर्व छात्र है और तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (TMCP) के यूनिट का अध्यक्ष रह चुका है. इसके अलावा एफआईआर में दो और आरोपी जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी का नाम भी है.
मुख्य आरोपी ने बनाया शादी दवाब
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा ने उन पर शादी का दवाब बनाया. पीड़िता ने जब बताया कि उसका बॉयफ्रेंड है तो आरोपी ने उसे भी नुकसान पहुंचाने और उसके माता-पिता को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी. आरोपी ने पीड़िता के बॉयफ्रेंड को कॉलेज के अंदर बंद कर दिया और उसके साथ मारपीट की.
पीड़िता की दिल दहलाने वाली आपबीती
पीड़िता की ओर से दर्ज शिकायत में बताया गया, “आरोपी ने मुझे यौन संबंध बनाने के इरादे से मजबूर करने की कोशिश की. मैंने इनकार किया और उसे पीछे धकेल दिया. मैं रोई और उससे कहा कि मुझे जाने दे. मैंने उससे कहा कि मेरा एक बॉयफ्रेंड है और मैं उससे बहुत प्यार करती हूं, लेकिन वे मेरी एक न सुने.”
पीड़िता ने बताया, “मैंने उनके पैर पकड़े कि मुझे जाने दे, लेकिन वे नहीं माने. मुझे घबराहट होने लगी और सांस लेने में तकलीफ होने लगी. मैंने उनसे अस्पताल ले जाने के लिए कहा, लेकिन वे मेरी बात नहीं माने. वे मुझे जबरदस्ती गार्ड रूम में ले जाकर मेरा साथ गैंगरेप किया.”
कानूनी एक्शन लेने पर आरोपियों ने दी पीड़िता को धमकी
पीड़िता ने दर्ज शिकायत में बताया, “आरोपियों ने इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड भी किया. उसने मुझे धमकी दी कि अगर मैंने बाहर निकलकर कुछ किया तो वह ये वीडियो सबको दिखा देगा. जब मैं कमरे से बाहर निकलने की कोशिश कर रही थी तब उन्होंने मुझे हॉकी स्टिक से मारने की कोशिश की. मुझे इंसाफ चाहिए.”
ये भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल: कोलकाता लॉ कॉलेज में छात्रा से गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार
Source link
Kolkata, rape, WEST BENGAL, Kolkata Law College Rape Case, Kolkata Law College Rape Case, Law College Rape, Kolkata Law College Rape, WEST BENGAL Rape Case,कोलकाता, कोलकाता लॉ स्टूडेंट रेप केस, कोलकाता लॉ स्टूडेंट रेप, पश्चिम बंगाल, पश्चिम बंगाल रेप केस