dubai to pune SpiceJet big mistake ruckus airport passengers protest know whole matter
Spicejet Airlines Pune Airport: एयर इंडिया हादसे का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि फिर एक और एयरलाइंस की तरफ से बड़ी चूक का मामला सामने आया है. स्पाइसजेट ने प्लेन में यात्रियों को तो बिठाया, लेकिन उनका सामान प्लेन में रखा ही नहीं. इस बात का पता यात्रियों को तब चला, जब पुणे एयरपोर्ट पर यात्री बैगेज बेल्ट के पास काफी देर तक अपने सामान का इंतजार करते नजर आए. परेशान यात्रियों ने जब जानकारी मांगी, तब जाकर उन्हें सच्चाई का पता चला.
क्या है पूरा माजरा?
दुबई से चलकर पुणे आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट में गुरुवार (26 जून,2025) को उसके पैसेंजर परेशान दिखे. दरअसल, इस हवाई यात्रा के बाद वो अपने सामान को लेने बैगेज बेल्ट के पास पहुंचे. वहां उन्हें पता चला कि उनका सामान तो प्लेन में रखा ही नहीं गया यानि उनका सामान दुबई में ही छूट गया है. स्पाइसजेट की तरफ से यात्रियों को बताया गया कि तकनीकी कारणों की वजह से उनके सामान को प्लेन में रखा ही नहीं गया था.
स्पाइसजेट ने बताई वजह
जब यात्रियों ने इसे लेकर विरोध जताया तो स्पाइसजेट की तरफ से जानकारी दी गई कि विमान में फ्यूल ज्यादा भर दिया गया था, जिसके कारण यात्रियों के सामान को प्लेन में नहीं रखा गया. इससे प्लेन पर भार क्षमता ज्यादा हो जाती. इसलिए सभी यात्रियों के सामान को दुबई में ही छोड़ दिया गया है. साथ ही स्पाइजेट की तरफ से यह भी बताया गया कि अगले विमान से सभी का सामान लाने की व्यवस्था की जा रही है.
यात्रियों को उठानी पड़ी परेशानी
स्पाइसजेट की ओर से हुई इस गलती के कारण कई यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी. कुछ यात्रियों के जरूरी सामान, जैसे- दवाइयां और जरूरी दस्तावेज बैग में रखे थे. पैसेंजर्स का कहना है कि इतनी बड़ी कंपनी से इस तरह के भूल की गुंजाइश नहीं की जा सकती है. इससे यात्रियों का भरोसा कंपनी से उठ सकता है.
Source link
DUBAI, Pune Airport, SpiceJet, dubai to pune flight, SpiceJet, SpiceJet today news, pune airport, pune airport news, spicejet check in, top news, today top news,स्पाइसजेट, स्पाइसजेट न्यूज, दुबई से पुणे फ्लाइट, आज का समाचार, पुणे एयरपोर्ट न्यूज, पुणे एयरपोर्ट