young man was washed away after he slipped into Cauvery river while taking photo in Karnataka Mandya district Viral Video
Karnataka News: कर्नाटक के मंड्या जिले के श्रीरंगपटना क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आई है. यहां एक 36 साल का युवक कावेरी नदी में बह गया. यह हादसा उस समय हुआ, जब वह नदी किनारे रील बनवा रहा था. युवक का नाम महेश था और वह मैसूरु का रहने वाला था.
महेश पेशे से ऑटो चालक था और रविवार को अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने श्रीरंगपटना आया था. फोटो खिंचवाते समय ही इस हादसे का वीडियो उसके दोस्त के कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
पैर पिसलने से नदी में गिरा युवक
यह घटना सर्व धर्म आश्रम के पास की है, जो कि एक जाना-पहचाना पिकनिक स्पॉट है. जानकारी के अनुसार, महेश नदी किनारे खड़ा होकर फोटो खिंचवाने की कोशिश कर रहा था. तभी उसका पैर फिसल गया और वह सीधे नदी में गिर पड़ा. उस समय कावेरी नदी में पानी का स्तर ऊंचा था और बहाव बहुत तेज था. इसी वजह से महेश कुछ ही सेकंड में पानी में बह गया और आंखों से ओझल हो गया.
कर्नाटक के मंड्या जिले के श्रीरंगपटना क्षेत्र में एक व्यक्ति वीडियो बनवातेे समय कावेरी नदी में गिर गया. यह घटना सर्व धर्म आश्रम के पास हुई, जो कि एक लोकप्रिय पिकनिक स्थल है. pic.twitter.com/JjcwWzv8cR
— Abhishek Kumar (ABP News) (@pixelsabhi) July 8, 2025
घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग और आपातकालीन बचाव टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने तुरंत तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. महेश की तलाश के लिए नाव और गोताखोरों की मदद ली जा रही है. पुलिस विभाग भी पूरी तरह से इस अभियान में जुटा हुआ है. यह मामला केआरएस पुलिस स्टेशन क्षेत्र में आता है. पुलिस ने जानकारी दी कि अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन तलाशी अभियान लगातार जारी है.
पलभर में खुशियां मातम में छाई
महेश के दोस्तों ने बताया कि वह काफी खुश था और बार-बार फोटो खिंचवा रहा था. किसी को भी अंदाजा नहीं था कि यह खुशी पल भर में दर्दनाक हादसे में बदल जाएगी. इस घटना ने स्थानीय लोगों और महेश के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. सभी को उम्मीद है कि महेश जल्द से जल्द मिल जाए. यह हादसा एक बार फिर याद दिलाता है कि प्राकृतिक जगहों पर सावधानी बरतना कितना जरूरी है.
ये भी पढ़ें-
Watch: पहाड़ी रास्तों पर स्टंटबाजी, कार की छत और गेट पर लटके पर्यटक, डराने वाला वीडियो वायरल
Source link
Karnataka News, Karnataka Hindi News, Srirangapatna News, Viral Video, Cauvery River, Picnic Spots,कर्नाटक न्यूज, कर्नाटक हिंदी न्यूज, श्रीरंगपटना न्यूज, वायरल वीडियो, कावेरी नदी, पिकनिक स्पॉट