Will PM Modi visit to Manipur chief secretary unconfirmed after violence congress govt plan to close relief camps
Manipur Violence: मणिपुर दौरा नहीं करने को लेकर कांग्रेस लंबे समय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रही है. इस बीच मणिपुर के मुख्य सचिव पीके सिंह ने साफ किया कि पीएम मोदी मणिपुर का दौरा करेंगे या नहीं. पीके सिंह ने शुक्रवार (4 जून 2025) को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संभावित यात्रा के बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है.
क्या मणिपुर दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी ?
उन्होंने कुछ खबरों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में यह बात कही, जिनमें कहा गया है कि मोदी इस महीने के अंत में जातीय संघर्ष से प्रभावित राज्य का दौरा कर सकते हैं. मणिपुर के मुख्य सचिव ने कहा, “हमें ऐसी किसी योजना के बारे में जानकारी नहीं है. उम्मीद तो है, लेकिन अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया है.”
पीएम मोदी फिलहाल दो जुलाई से नौ जुलाई तक पांच देशों की यात्रा पर हैं. मीडिया में आईं कुछ खबरों में दावा किया गया है कि केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन और राज्यपाल अजय भल्ला ने दो अलग-अलग बैठकें की हैं और सुरक्षा बलों को प्रधानमंत्री की संभावित यात्रा के बारे में बताया गया है.
मणिपुर में दिसंबर तक राहत शिविर बंद करने की योजना
पीके सिंह ने कहा कि राज्य सरकार दिसंबर तक सभी राहत शिविरों को बंद करने की योजना बना रही है और तीन चरण में आंतरिक रूप से विस्थापित व्यक्तियों (आईडीपी) का पुनर्वास किया जाएगा. उन्होंने कहा, “हमने केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय के साथ सार्थक चर्चा की है. पहले चरण में वे लोग शामिल हैं जो तुरंत वापस जा सकते हैं- जुलाई तक और यह प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है. विस्थापितों की संख्या 62,000 से घटकर 57,000 हो गई है.”
पीड़ितों को सहायता देगी सरकार
उन्होंने कहा, “करीब 7,000 ऐसे लोग भी हैं जिनके घर क्षतिग्रस्त नहीं हुए, लेकिन दो साल के दौरान जर्जर हो गए हैं. उन्हें भी किसी न किसी रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.” उन्होंने माना कि दिसंबर के बाद भी 8-10 हजार लोग अपने मूल घरों में वापस नहीं लौट पाएंगे. इसमें विशेष रूप से वे लोग हैं जो मोरेह, चुराचांदपुर और कांगपोकपी जैसे क्षेत्रों से विस्थापित हुए हैं.
ये भी पढ़ें : देश में 17 स्मारक राष्ट्रीय महत्व की सूची से हटाए गए, 2 नए स्थलों को मिला दर्जा, केरल के मंदिर पर मांगे गए लोगों से सुझाव
Source link
PM Modi, Manipur, Manipur Violence, Manipur News, PM Modi visit to Manipur, Congress,पीएम मोदी, पीएम मोदी मणिपुर दौरा, कांग्रेस, मणिपुर हिंसा