Wife arrested for murdering husband in Odisha Ganjam
Odisha Murder News: ओडिशा के गंजाम जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पर पति की हत्या करने के आरोप में 38 साल की एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुरुवार (19 जून) को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक यह घटना बुधवार को धारकोटे थाना क्षेत्र के मुंडामारई गांव में घटी.
महिला ने कबूल किया अपना जुर्म
धारकोटे थाने की प्रभारी निरीक्षक चंद्रिका स्वैन ने गुरुवार को बताया कि आरोपी की पहचान अंजना नायक के रूप में हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने अपने 40 साल के पति अमर नायक की घर में गला घोंटकर हत्या करने की बात कबूल की है. हत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. स्वैन ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है.
पति-पत्नी के साथ मारपीट करता था- पुलिस
पुलिस ने बताया कि अमर नायक शराब पीने का आदी था और पिछले कुछ साल से अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. बुधवार सुबह अमर ने कथित तौर पर तीखी बहस के बाद अपनी पत्नी के साथ मारपीट की. पुलिस ने बताया कि महिला ने जब उसका गला दबाया तो उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
अमर दिहाड़ी मजदूर था. उनके दो बच्चे हैं. उनकी 20 साल की बेटी शादीशुदा थी, जबकि 18 साल का बेटा घटना के समय घर पर नहीं था. पुलिस ने बताया कि अमर के बड़े भाई टूना नायक के एफआईआर कराए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घर से शव बरामद किया. थाना प्रभारी चंद्रिका स्वैन ने बताया कि अंजना को शुरू में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली. मामले में आईपीसी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें –
Goa News: गर्लफ्रेंड के साथ जा रहा था गोवा, बीच रास्ते में हुआ झगड़ा, शख्स ने गला रेतकर कर दी हत्या
Source link
Odisha NEWS,Ganjam NEWS,MURDER, Odisha latest news, Odisha news, Odisha latest news, Odisha news, murder in Odisha, Murder in Odisha, Crime in Ganjam, Murder in Ganjam,ओडिशा , गंजाम, ओडिशा की ताजा खबर, ओडिशा की खबर, ओडिशा की ताजा न्यूज, ओडिशा की न्यूज, ओडिशा में हत्या, ओडिशा में मर्डर, गंजाम में अपराध, गंजाम में हत्या