Who is Lt Col Harsh Gupta And Havaldar Surinder Singh Soni Create Operation Sindoor Logo
Operation Sindoor Logo: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल, 2025 को हुए आतंकी हमले के जवाब में लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर धीरे-धीरे सभी परतें खुल रही हैं. ताजा घटनाक्रम में ऑपरेशन सिंदूर का लोगो डिजायन करने वाले जवानों की जानकारी सामने आई है. देश की बेटियों का सिंदूर उजाड़ने वालों के खिलाफ भारतीय सेना जो एक्शन लिया उसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है, जिसका नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुझाया था और लगभग आधे घंटे में इसका लोगो तैयार कर दिया गया.
ऐसे में जानते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर का लोगो किसने बनाया था और इसकी क्या अहमियत है. दरअसल, इस लोगो को डिजायन करने वाले भारतीय सेना के दो जवान हैं- लेफ्टिनेंट कर्नल हर्ष गुप्ता और हवलदार सुरिंदर सिंह सोनी. इन्होंने OPERATION SINDOOR को बोल्ड और कैपिटल लेटर्स में रखा. खास बात ये है कि इसमें जो दो O हैं उसमें से एक O को एक कटोरी में भरे सिंदूर के रूप में दिखाया और दूसरे O पर सिंदूर बिखरा हुआ दिखाया.
क्यों हो रही इस लोगो की चर्चा?
ऑपरेशन सिंदूर के लोगो को जिस तरह डिजायन किया गया उसकी चर्चा इसलिए भी रही है क्योंकि हिंदू संस्कृति में सिंदूर विवाहित महिलाओं का प्रतीक होता है और इसका मिटना विधवा होने का. इस लोगो में बिखरा पड़ा सिंदूर उन महिलाओं के दुख और उनके पतियों की शहादत का प्रतीक है, जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में उन्हें खो दिया था. ये लोगो सिर्फ शोक को ही नहीं दर्शाता बल्कि न्याय और बदले की भावना को भी दिखाता है.
ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक कोडनेम नहीं
पाकिस्तान के खिलाफ भारत के पिछले लगभग सभी सैन्य अभियानों में आंतरिक रूप से विश्वास जगाने और बाहरी रूप से ताकत का संदेश देने के लिए कंवेंशनल मिलिट्री नाम रखे गए हैं. कभी-कभी ऑपरेशन की गोपनीयता बनाए रखने के लिए नाम चुने गए और कभी-कभी भारतीय पौराणिक कथाओं से भी नाम लिए गए. इस बार ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक कोडनेम नहीं है. ये नाम उस दुख को सम्मान देने के लिए है, जो पहलगाम आतंकी हमले के बाद उन महिलाओं पर बीता जिनके पति आतंकियों की गोलियों का शिकार हुए. जिन महिलाओं ने अपने पतियों को खोया उनमें से कईयों की तो नई-नई शादी हुई थी.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का गुजरात से पाकिस्तान को सख्त मैसेज, कहा – ‘कांटे को निकालकर रहेंगे’
Source link
OPERATION SINDOOR, Lt Col Harsh Gupta, Havaldar Surinder Singh Soni, PM Modi, Narendra Modi, Indian Army, Indian Armed Force, Operation Sindoor Logo Creator, Operation Sindoor Logo,ऑपरेशन सिन्दूर, लेफ्टिनेंट कर्नल हर्ष गुप्ता, हवलदार सुरिंदर सिंह सोनी, पीएम मोदी, नरेंद्र मोदी, भारतीय सेना, भारतीय सशस्त्र बल, ऑपरेशन सिन्दूर लोगो निर्माता, ऑपरेशन सिन्दूर लोगो