West Bengal News Burari like incident in Kolkata Kasba Husband wife and child found hanging from a noose
Kolkata Suicide News: पश्चिम बंगाल में दक्षिण कोलकाता के कस्बा इलाके से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और उसके बच्चे के शव मंगलवार (17 जून ) को उनके फ्लैट में फंदे से लटके हुए मिले. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया था कि फ्लैट में रहने वाले लोग कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं.
तीनों लोग छत से फंदे से लटके हुए मिले- पुलिस
सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा, जिसमें तीनों लोग छत से फंदे से लटके हुए मिले. उन्होंने कहा, ‘‘मामले की जांच की जा रही है. जब तक हमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिल जाती, तब तक यह कहना मुश्किल होगा कि ये आत्महत्या के मामले हैं या हत्या के.’’घटना की जांच की जा रही है. इस बीच, पुलिस ने अप्राकृतिक मौत के तीन मामले दर्ज किए हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों में एक महिला, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है. हालांकि उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है.
क्या है बुराड़ी कांड?
एक ऐसा ही सामूहिक हत्या का मामला दिल्ली के बुराड़ी से भी सामने आया था. साल 2018 में 30 जून को एक ही परिवार के 11 लोगों ने सुसाइड किया था. परिवार के सभी लोगों के शव एक ही कमरे में छत की जाल से लटके पाए गए थे, जिसमें बुजुर्ग, महिला और तीन बच्चे भी शामिल थे. इस घटना ने सभी लोगों का चौंका दिया था. बाद में जब जांच की गई तो यह मामला अंधभक्ति से जुड़ा निकला था. कोलकाता की इस घटना के बाद भी लोगों के जहन में बुराड़ी कांड की यादें ताजा हो गई हैं.
यह भी पढ़ें –
‘व्यक्ति जितना लंबा होता है, वह उतना ही मूर्ख होता है’, इस बड़े नेता के बयान पर मचा बवाल
Source link
SUICIDE,kolkata news, Kasba, Kolkata latest news, Kolkata news, Kolkata latest news, Kolkata news, Kolkata suicide, Kolkata murder,कोलकाता ,कस्बा, कोलकाता की ताजा खबर, कोलकाता की खबर, कोलकाता की ताजा न्यूज, कोलकाता की न्यूज, कोलकाता में सुसाइड, कोलकाता में हत्या