west bengal cm mamata banerjee slams ECI BJP implement backdoor NRC in india bihar voters list
Mamata Banerjee on ECI: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव के नाम पर पूरे देश में एनआरसी लागू करने की प्रक्रिया हो रही है. उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार देशद्रोहियों और डर पैदा करने वालों की लिस्ट तैयार कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि इस सूची में माता और पिता के नाम जाति प्रमाण पत्र के आधार पर शामिल किए जा रहे हैं.
बिहार समेत छह राज्यों में चुनाव आयोग विशेष गहन मतदाता सूची रिवीजन कैंपेन शुरू करने जा रही है. इसका उद्देश्य अवैध नागरिकों को वोटर लिस्ट से हटाकर एक सटीक और विश्वसनीय मतदाता सूची तैयार करना है. इस साल के अंत तक बिहार में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, जिस वह से यहां ये प्रक्रिया पहले शुरू की जा रही है.
वोटर लिस्ट को लेकर चुनाव आयोग पर भड़कीं ममता बनर्जी
सीएम ममता बनर्जी ने सवाल उठाया कि ये लिस्ट किस आधार पर तैयार किए जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार सरकार ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मतदाताओं के जाति प्रमाण पत्र में दर्ज जाति विवरण के आधार पर मतदाताओं की सूची तैयार करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा, “इस कार्रवाई से यह चिंता पैदा हो गई है कि क्या अन्य राज्यों में भी ऐसा व्यवहार किया जा रहा है.”
सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने राज्य (बिहार) को दो लेटर भेजे हैं, जिसमें अधिकारियों को वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराने के लिए व्यक्ति से घोषणा पत्र जमा करने का निर्देश दिया गया है. चुनाव आयोग ने वेरिफिकेशन के लिए माता-पिता के जन्म प्रमाण पत्र जमा करने को भी अनिवार्य कर दिया है.”
वोटर लिस्ट के नये नियम पर उठाए सवाल
बंगाल की सीएम ने कहा कि चुनाव आयोग यह निर्देश नहीं दे सकता है कि परी तरह से नई मतदाता सूची बनाई जाएगी. उन्होंने चुनाव आयोग पर नागरिकों के साथ गुलामों जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि एक निर्वाचित सरकार किसी के अधीन नहीं होती है. उन्होंने चुनाव आयोग की ओर से ऐसे नियम लागू करने के अधिकार पर सवाल उठाया.
‘सरकारों को समझते हैं बंधुआ मजदूर’
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव आयोग को लगता है कि चुनी हुई सरकारें और राजनीति दल उनके बंधुआ मजदूर हैं. उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग ने टीएमसी से बूथ लेवल एजेंट्स की जानकारी मांगी, जिसे पार्टी ने देने से मना कर दिया है. उन्होंने कहा, “हम ऐसी जानकारी क्यों किसी को दें. ये सब बीजेपी प्रचारकों की बनाई हुई प्लानिंग है.”
Source link
ECI, MAMATA BANERJEE, BIHAR, Mamata Banerjee on ECI, West Bengal, mamata banerjee slams ECI, Voter List, Bihar Voter List,,ममता बनर्जी, बिहार, चुनाव आयोग, पश्चिम बंगाल