Waqf Amendment Act Supreme Court Hearing SG Tushar Mehta on pleas challenging Waqf Law | वक्फ संशोधन एक्ट पर सवाल उठाने वाले याचिकाकर्ताओं से बोले SG मेहता
वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर बुधवार (21 मई, 2025) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र ने कहा कि कोई याचिकाकर्ता व्यक्तिगत रूप से कानून से प्रभावित नहीं है. उन्होंने कहा कि सिर्फ कुछ लोग याचिका दाखिल करके पूरे मुस्लिम समुदाय का प्रतिनिधि नहीं बन सकते हैं. वो यह नहीं कह सकते कि जिन चीजों से उन्हें दिक्कत है, उससे पूरा मुस्लिम समुदाय प्रभावित है.
केंद्र की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता पेश हुए. उन्होंने कहा कि संसद ने सोच-विचार कर कानून बनाया और कानून बनाए जाने से पहले लाखों लोगों की सलाह ली गई. एसजी मेहता ने कहा कि कुछ लोग खुद को पूरे मुस्लिम समुदाय का प्रतिनिधि नहीं बता सकते और वक्फ कानून में 1923 से ही कमी चली आ रही थी, जिस दुरुस्त किया गया है.
Source link
Legal News,SUPREME COURT,Waqf, SG Tushar Mehta, CJI BR Gavai, CJI Bhushan Ramakrishna Gavai, Waqf Amendment Act