villagers stage protest on road in lingapur village in telangana after their names were excluded from indiramma housing scheme ann
Protests in Lingapur Village in Telangana: तेलंगाना राज्य के निर्मल जिले के कदेम मंडल के लिंगापुर गांव में इंदिरम्मा घरों को लेकर लाभार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया. मंगलवार (17 जून, 2025) को गरीब लोगों ने आरोप लगाया कि उनके नाम इंदिरम्मा घरों की योजना की सूची में शामिल नहीं किए गए हैं. योजना में नाम शामिल नहीं किए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने लिंगापुर गांव में मुख्य सड़क पर धरना देकर अपना विरोध जताया.
जरूरतमंदों को नहीं मिला आवास योजना का लाभ
लिंगापुर गांव के प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि इंदिरम्मा घर उन लोगों को दिए जा रहे हैं जो पूरी तरह से संपन्न हैं और पहले से ही पक्के घरों में रह रहे हैं. जबकि वास्तव में इंदिरम्मा योजना का लाभ जरूरतमंद लोगों को नहीं मिल पा रहा है. कई लोगों ने बताया कि पिछली बारिश में उनके घर गिर गए थे. इसके बाद उन्हें उम्मीद थी कि कांग्रेस सरकार में उन्हें इंदिरम्मा योजना के तहत घर मिलेंगे, लेकिन स्थानीय नेताओं की वजह से वे इससे वंचित रह गए.
प्रदर्शनकार्रियों ने तेलंगाना की कांग्रेस सरकार से जवाब की मांग
प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस सरकार से मांग की कि सरकार उन्हें तुरंत इस मामले पर जवाब दे और अयोग्य लोगों के नाम सूची से हटाकर वास्तव में बेघर, जरूरतमंद और गरीबों की पहचान कर उन्हें योजना का सही लाभ दिलाए. साथ ही उन्होंने अधिकारियों से गांवों में फिर से पूरी जांच कराने और योग्य लाभार्थियों को इंदिरम्मा घर आवंटित करने की मांग की. हालांकि, अभी तक इस मामले पर प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
(रिपोर्ट- शेख मोहसिन)
Source link
TELANGANA, lingapur, Protest, Indiramma Housing Scheme, villagers stage protests on main road of lingapur village, telangana congress government, villagers demands action from the administration,तेलंगाना, लिंगापुर गांव, विरोध प्रदर्शन, इंदिराम्मा आवास योजना, लिंगापुर गांव के मुख्य मार्ग पर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, तेलंगाना कांग्रेस सरकार, ग्रामीणों ने प्रशासन से की कार्रवाई की मांग