Vice Presidential Election: क्या उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार उतारेगा विपक्ष? बंट गया इंडिया गठबंधन, जानें मीटिंग में क्या हुआ?
इंडिया ब्लॉक के प्रमुख दलों के साथ उपराष्ट्रपति चुनाव पर पहले दौर की बातचीत शुरू हो गई है. सूत्रों की मुताबिक राहुल गांधी ने TMC, DMK, SP, शिवसेना UBT और NCP जैसी प्रमुख इंडिया ब्लॉक पार्टियों के नेताओं के साथ चर्चा की. फिलहाल रणनीति बनी है कि पहले NDA उम्मीदवार के नाम का इंतजार किया जायेगा. उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर आगे भी इंडिया ब्लॉक के नेताओं की बैठक जारी रहेगी.
विपक्ष में फिलहाल इसको लेकर दो मत सामने आ रहे हैं. पहला मत, हमको एनडीए की उम्मीदवार को walkover नहीं देना चाहिए, हर हाल में विपक्ष को अपना उम्मीदवार उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उतारना चाहिए. दूसरा मत हमको पहले इस बात का आकलन करना चाहिए कि हमारा उम्मीदवार एनडीए को उम्मीदवार को चुनौती देने की स्थिति में है या नहीं (वोटो का आकलन करके) उसके बाद ही उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारा जाए.
SIR को लेकर विपक्ष की बातचीत
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के नए सरकारी आवास 5 सुनहरी बाग रोड पर गुरुवार रात इंडिया गठबंधन के नेताओं की अहम बैठक हुई. इस बैठक में करीब 25 दलों के लगभग 50 नेता शामिल हुए और सभी ने चुनाव में कथित धांधली और SIR (स्पेशल इलेक्शन रिपोर्ट) के विरोध में एकजुट होकर लड़ने पर सहमति जताई बैठक में राहुल गांधी ने प्रेजेंटेशन देकर आरोप लगाया कि चुनाव आयोग और बीजेपी की मिलीभगत से चुनावी प्रक्रिया में धांधली की जा रही है.
उन्होंने वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ियों से जुड़े दस्तावेज भी विपक्षी नेताओं के साथ साझा किए, जिसमें बताया गया कि कैसे चुनावी मापदंडों में हेरफेर किया गया. बैठक में सबसे अहम निर्णय यह लिया गया कि SIR का मुद्दा अब सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं रहेगा. सभी विपक्षी दल इसे संसद के भीतर और बाहर जोर-शोर से उठाएंगे, साथ ही देशभर में इस पर जन-जागरण अभियान चलाएंगे.
ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले EC का बड़ा फैसला, मतदान अधिकारियों, मतगणना कर्मियों का मानदेय बढ़ाया
Source link
INDIA Block,NDA,Vice Presidential Election 2025, INDIA Block,NDA,Vice Presidential Election 2025, Vice Presidential Election 2025, India Block Strategy, Rahul Gandhi Meeting, Opposition Candidates, NDA Vs India Block,इंडिया ब्लॉक, एनडीए, उपराष्ट्रपति चुनाव 2025, उपराष्ट्रपति चुनाव 2025, इंडिया ब्लॉक रणनीति, राहुल गांधी की बैठक, विपक्षी उम्मीदवार, एनडीए बनाम इंडिया ब्लॉक