uttarakhand garhwal loksabha mp meets and put demands to union road transport and highways minister nitin gadkari ann
Anil Baluni Nitin Gadkari: उत्तराखंड के गढ़वाल जिले से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लोकसभा सांसद अनिल बलूनी ने केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है. इस मुलाकात की तस्वीर बीजेपी सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के अपने अकाउंट पर शेयर की और केंद्रीय मंत्री के साथ हुई इस मुलाकात के दौरान हुई चर्चाओं के बारे में जानकारी भी साझा की है.
रास्ता छोटा होने के कारण चार धाम यात्रा के समय लगता है लंबा जाम
भाजपा सांसद ने लिखा कि ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर मुनि की रेती, तपोवन में बॉटल नेक (संकीर्ण सड़क) की बहुत बड़ी समस्या है. खासकर चार धाम की यात्रा के समय इस क्षेत्र में यातायात का दबाव अधिक होने के कारण अक्सर जाम लगता है जिससे यात्रियों और श्रद्धालुओं को भारी परेशानी होती है.
अपने एक्स पोस्ट में भाजपा सांसद ने आगे लिखा कि गढ़वाल में कई जगह बॉटल नेक और स्लाइड जोन्स की दिक्कतें है. इससे स्थानीय लोगों को कई बार विशेष तौर पर बारिश के मौसम में आवागमन में परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है. इन सभी समस्याओं को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकत की है.
केंद्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन, 15 दिन में समस्या को लेकर करेंगे उच्च स्तरीय बैठक
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ इस मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने आश्वस्त किया कि अगले एक पखवाड़े में ही वे मेरी उपस्थिति में गढ़वाल लोकसभा में बॉटल नेक, स्लाइड जोन्स और सड़कों की समस्या को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे और इन सभी समस्याओं के समाधान की दिशा में त्वरित कदम उठाएंगे.
भाजपा सांसद ने केंद्रीय मंत्री का किया धन्यवाद
उन्होंने लिखा, “गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र की सड़क संबंधी सभी समस्याओं के स्थायी समाधान की दिशा में यह मील का पत्थर सिद्ध होगा. इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी हृदय से आभार!”
Source link
Uttarakhand, Garhwal, anil baluni, Nitin Gadkari, Union Minister, bhartiya janta party, garhwal bjp mp anil baluni, union minister for road transport and highways nitin gadkari, anil baluni met nitin gadkari over problem in garhwal constituency, char dham yatra, rishikesh, badrinath, traffic jam,उत्तराखंड, गढ़वाल, अनिल बलूनी, नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री, भारतीय जनता पार्टी, गढ़वाल भाजपा सांसद अनिल बलूनी, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, अनिल बलूनी ने गढ़वाल निर्वाचन क्षेत्र, चार धाम यात्रा, ऋषिकेश, बद्रीनाथ, ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर नितिन गडकरी से मुलाकात की