US updates travel advisory for India over Rape Terror Attack Naxalism Congress Attack Modi Government
US travel advisory India: अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने भारत में रह रहे अपने नागरिकों और कामकाजी लोगों के लिए लेवल-2 ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. यह एडवाइजरी 16 जून 2025 को अपडेट की गई, जिसमें कहा गया कि भारत में अपराध, आतंकवाद और विशेषकर महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को देखते हुए “अधिक सतर्कता” की जरूरत है. इसमें खासतौर पर महिलाओं को अकेले यात्रा न करने की सलाह दी गई है, खासकर पर्यटन स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में.
बलात्कार और हिंसा के बढ़ते मामलों पर चिंता
अमेरिकी एडवाइजरी में कहा गया है कि बलात्कार भारत में सबसे तेजी से बढ़ते अपराधों में से एक बन चुका है. साथ ही पर्यटक स्थलों पर भी यौन हिंसा और अन्य गंभीर अपराध हो रहे हैं. एडवाइजरी में यह भी चेताया गया है कि अमेरिकी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में अपने नागरिकों को आपात सेवाएं देने में सक्षम नहीं है. इससे वहां की स्थिति को लेकर और भी चिंता जताई गई है.
आतंकी हमले, नक्सली खतरा और सीमा विवाद को लेकर सतर्कता
अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा है कि वे पर्यटन स्थलों, मॉल्स, सरकारी इमारतों और ट्रांसपोर्ट हब्स से दूर रहें क्योंकि वहां आतंकवादी हमलों का खतरा बना रहता है. एडवाइजरी में भारत-पाकिस्तान LoC (नियंत्रण रेखा) के पास और कश्मीर के श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम जैसे इलाकों को भी हिंसा के लिहाज से संवेदनशील बताया गया है. इसके अलावा अमेरिका ने नक्सली खतरे की ओर भी इशारा किया और बताया कि बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मेघालय, पूर्वी महाराष्ट्र और उत्तरी तेलंगाना में माओवादी गतिविधियां सक्रिय हैं.
कांग्रेस ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल
इस अमेरिकी ट्रैवल एडवाइजरी को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. कर्नाटक कांग्रेस ने इसे भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि को धक्का पहुंचाने वाला करार दिया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “अमेरिकी ट्रैवल एडवाइजरी ने भारत को चौंका दिया! जून 2025 की चेतावनी में कहा गया है कि महिलाएं अकेले भारत में यात्रा न करें क्योंकि बलात्कार, हिंसा और आतंकवाद के खतरे बढ़ रहे हैं. क्या यह पीएम के ‘सुरक्षित भारत’ के दावे का अंत है? @narendramodi और @BJP4India के लिए एक वैश्विक शर्मिंदगी है.”
Source link
CONGRESS,US travel advisory,US India travel advisory,Trump administration,Pahalgam attack,Naxalism in India, US travel advisory for India, travel advisory for US citizens in India, US State Department,,कांग्रेस, अमेरिका, ट्रैवेल एडवाइजरी, ट्रंप प्रशासन, नक्सलवाद, पहलगाम अटैक, भारतीय पर्यटन, बीजेपी,