us president Donald Trump asked Apple CEO Tim Cook not Building In India iphone | महंगा हो जाएगा आईफोन? डोनाल्ड ट्रंप ने टिम कुक से कहा
Donald Trump US: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत को लेकर बड़ा दावा किया. ट्रंप ने कहा कि भारत ने अमेरिका को जीरो टैरिफ ट्रेड डील का ऑफर दिया है. अब ट्रंप ने भारत के व्यापार पर बुरी नजर लगाई है. उन्होंने एपल के सीईओ टिम कुक से कहा है कि वे भारत में आईफोन न बनाए. एपल का भारत को लेकर बड़ा प्लान है. वह अगले साल के अंत तक भारत में भारी संख्या में आईफोन का प्रोडेक्शन करना चाहती है.
ट्रंप इस समय कतर दौरे पर हैं. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने एपल के सीईओ टिम कुक से भारत के प्लांट को लेकर बात की. उन्होंने कहा, ”मुझे टिम कुक से छोटी सी दिक्कत है. वे भारत में आईफोन बनाना चाहते हैं और मैं यह नहीं चाहता हूं. एपल अपने फोन यूएस में ही बनाए.” ट्रंप का कहना है कि भारत में कुछ भी बेचना बहुत मुश्किल है.
चीन से दूरी बढ़ा रहा है एपल
एपल चीन में बड़े पैमाने पर आईफोन बना रहा था, लेकिन अब वह चीन से दूरी बनाना चाहता है. एपल को सबसे बड़ा झटका कोविड-19 के दौरान लगा था. उसके फोन बनना बंद हो गए थे. इसके बाद ट्रंप ने चीन पर भारी टैरिफ लगा दिया. चीन ने भी इसके जवाब में उस पर टैरिफ लगाया. एपल टैरिफ वॉर में फंस गया और उसने चीन को छोड़ने का फैसला किया है. ऐसे में वह अब भारत की जमीन को तलाश रहा है, लेकिन अब इस पर भी संकट मंडराता नजर आ रहा है.
भारत को लेकर एपल का बड़ा प्लान
अगर एपल अपनी असेंबली यूनिट भारत में शिफ्ट करता है तो 2026 से हर साल यहां 6 करोड़ से ज्यादा आईफोन का प्रोडक्शन होगा. यह मौजूदा क्षमता से दोगुना ज्यादा होगा. फिलहाल आईफोन के प्रोडक्शन में चीन का दबदबा है. आईडीसी के मुताबिक 2024 में कंपनी के ग्लोबल आईफोन शिपमेंट का 28 प्रतिशत हिस्सा यहीं से होता था. अगर एप्पल ने भारत में प्रोडक्शन बंद किया तो आईफोन महंगा हो सकता है.
Source link
DONALD Trump, Apple, INDIA, iPhone,अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप