Union Minister Sukanto Majumdar statement on Kolkata case targeted state government
Kolkata Law College Case: पश्चिम बंगाल में लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के बाद बीजेपी ममता सरकार पर हमलावर है. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने शुक्रवार (27 जून, 2025) को कोलकाता में टीएमसी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि आरजी कर मेडिकल और और लॉ कॉलेज में कथित सामूहिक बलात्कार की घटना शैक्षणिक संस्थानों के अंदर हुई हैं. अगर शैक्षणिक संस्थानों के अंदर ऐसी घटनाएं हो रही हैं और आप उन्हें रोकने में असमर्थ हैं, तो यह एक दयनीय विफलता है.
मजूमदार ने आगे कहा कि यह राज्य प्रशासन और राज्य की गृहमंत्री ममता बनर्जी की विफलता है और शैक्षणिक संस्थानों पर भी एक धब्बा है. इसकी जिम्मेदारी किसी को तो लेनी होगी. मुद्दा यह है कि आप शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षित माहौल देने में असमर्थ हैं. यह आपकी विफलता है और इसे स्वीकार करें. आपको अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.
सरकार की जिम्मेदारी, छात्रों को दें सही माहौल: मजूमदार
केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि अगर आप छात्रों को सुरक्षित माहौल देने में असमर्थ हैं, तो यह आपकी बड़ी कमजोरी है और इसे स्वीकार करना होगा. मजूमदार ने राज्य सरकार से मांग की है कि वे इन मामलों को गंभीरता से लें और जल्द से जल्द ऐसे घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं. उनका कहना है कि शिक्षा और छात्र सुरक्षा को लेकर सरकार को कड़ा रुख अपनाना होगा, ताकि आगे चलकर ऐसी घटनाएं न हो. छात्रों को बिना डर के पढ़ाई करने का पूरा अधिकार है और यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह उन्हें सुरक्षित माहौल दे.
क्या है पूरा मामला?
कोलकाता में हाल ही में दो बड़ी घटना सामने आई है, जिनमें आरजी कर कॉलेज और लॉ कॉलेज में कथित रूप से सामूहिक बलात्कार की बात की घटना का खुलासा हुआ है. इन घटनाओं ने पूरे कोलकाता को हैरान कर दिया है. छात्र-छात्राएं और उनके परिवार सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.
Source link
kolkata news,CRIME NEWS,Kolkata gang rape,Sukanto Majumdar, Union Minister Sukanto Majumdar,Sukanto Majumdar statement Kolkata gang rape, Kolkata gang rape news, Kolkata gang rape update,mamta banrji,Mamata Banerjee, West Bengal cm, West Bengal news,कोलकाता गैंग रेप, कोलकाता गैंप रेप मामला, ममता बनर्जी,केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार,सुकांता मजूमदार,कोलकाता गैंग रेप समाचार,कोलकाता गैंग रेप पूरा मामला