union home minister amit shah in gandhinagar says first time Army went in 100 KMs in pakistan in operation sindoor
Amit Shah in Gandhinagar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार (17 मई, 2025) को गुजरात में अपने लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर में कई परियोजनाओं के लोकार्पण और उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया. लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेनाओं की तारीफ की.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विकसित बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन इसी के साथ पीएम मोदी ने देश को सुरक्षित करने का भी काम किया.” उन्होंने कहा, “जब से पीएम मोदी ने सत्ता संभाली उसके बाद तीन बड़े हमले हुए और पीएम मोदी ने हर आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया.”
उन्होंने कहा, “उरी के हमले का जवाब सर्जिकल स्ट्राइक से दिया, पुलवामा हमले का जवाब एयर स्ट्राइक से दिया और पहलगाम हमले का जवाब पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के तहत दिया गया है.”
ऑपरेशन सिंदूर में 9 आतंकी ठिकानों को किया ध्वस्त
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अमित शाह ने कहा, “भारतीय सशस्त्र बलों ने शौर्य और साहस का प्रदर्शन करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के मुख्यालयों को नष्ट कर दिया. जहां आतंकी बनाए जाते थे, वैसे 9 ठिकानों को ध्वस्त करने का काम किया.”
उन्होंने कहा, “आजादी के बाद यह पहली बार हुआ है जब भारतीय सशस्त्र बलों ने पकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर घुसकर जवाबी कार्रवाई की है. हमारे बम की धमाकों ने आतंकवादियों को यह स्पष्ट संदेश दिया कि अगर कोई आतंकी घटना की गई तो उसका जवाब दोगुने जोश से दिया जाएगा.”
ऑपरेशन सिंदूर से डरा हुआ है पाकिस्तान
अमित शाह ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई से पाकिस्तान डरा हुआ है और दुनिया हैरान होकर देख रही है. पाकिस्तान का एक भी मिसाइल भारत की जमीन पर नहीं गिरा सका, एक भी ड्रोन भारत की सीमा पर नहीं गिर पाया, पाकिस्तान के सभी हमलों को हमने विफल कर दिया. इसके अलावा पाकिस्तान में बैठे 100 से अधिक दुर्दांत आतंकवादियों को भी मार गिराया. हमने पाकिस्तान के नूरखान एयरबेस और सरगोधा एयरबेस समेत पाकिस्तान के 11 एयरबेस तबाह कर दिए. हम हाइड्रोजन बम की धमकी से डरने वाले नहीं है.”
भारत का संस्कार सिंदूर का सम्मान करना है- अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “सिंदूर का सम्मान करना भारत का संस्कार है, ये दुनिया के सभी लोगों को एक साथ समाचार देने का काम इस ऑपरेशन का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ देने से हो गया. प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में जो वादा किया था उसको पूरा किया. उन्होंने कहा था कि आतंकवाद को मिट्टी में मिला देंगे और हमारी सशस्त्र बलों के जवानों के शौर्य और साहस ने आतंकवाद और आतंकवादियों को मिट्टी में मिला दिया.”
Source link
AMIT SHAH, Pakistan, gandhinagar, OPERATION SINDOOR, PM Modi, union home minister amit shah, amit shah attended a programme in gandhinagar, amit shah on operation sindoor, Lashkar-e-taiba, jaish-e-mohammed, Indian Armed Forces,अमित शाह, पाकिस्तान, गांधीनगर, गुजरात, ऑपरेशन सिंदूर, पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, अपने लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर में गरजे अमित शाह, जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा, भारतीय सशस्त्र बल, भारतीय सेना