union education minister dharmendra pradhan backfires at rahul gandhi over his claims congress

0 0
Read Time:6 Minute, 18 Second

Dharmendra Pradhan on Rahul Gandhi: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार (27 मई, 2025) को राहुल गांधी की ओर से केंद्र सरकार पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी देश में झूठ की ब्रांड एम्बेसडर बन चुकी है. 

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने X पर पोस्ट कर कहा, “राहुल गांधी और पूरी कांग्रेस पार्टी आज देश में झूठ और फरेब की सबसे बड़ी ब्रैंड एंबेसडर बन चुकी है. SC, ST और OBC को कांग्रेस के शाही परिवार ने हमेशा छला है, मगर शहजादे को अपने ही परिवार का वंचित और दलित विरोधी इतिहास पता नहीं है. इसीलिए आए दिन कांग्रेस आयातित टूलकिट के आधार पर शहजादे के लिए झूठ से भरी पोटली लेकर हाजिर हो जाती है.”

उन्होंने कहा, “लंबे समय तक शासन करने के बाद भी कांग्रेस ने दलित, पिछड़ों और शोषितों को उनके अधिकारों से वंचित रखा. 2014 में जब UPA की सरकार गई, उस दौरान केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 57% SC, 63% ST और 60% OBC वर्ग के शिक्षकों के पद खाली थे. जिसे प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने सत्ता में आने के साथ ही भरने का काम किया है. साथ ही 2014 में शिक्षकों के 16,217 पदों को बढ़ाकर 18,940 करने का काम भी मोदी सरकार ने ही किया है. 2014 में रिक्त पदों की संख्या जो 37% थी, वह आज 25.95% है और प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में आज भी इन रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया निरंतर जारी है.”

IIT और NIT में बढ़ी SC/ST और OBC टीचरों की संख्या- शिक्षा मंत्री

उन्होंने कहा, “कांग्रेस के 2004-14 के कार्यकाल में जहां IITs में सिर्फ 83 SC, 14 ST और 166 OBC faculty थी, तो वहीं NITs में केवल 261 SC, 72 ST और 334 नियुक्तियां हुईं. वहीं, मोदी सरकार के कार्यकाल 2014-24 के दौरान IITs में 398 SC, 99 ST, 746 OBC और NITs में 929 SC, 265 ST और 1510 OBC शिक्षक नियुक्त हुए हैं. पीएम मोदी की ही सरकार ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पीएचडी की अनिवार्यता खत्म की.”

कांग्रेस की नीति से NFS चल रहा था, लेकिन अब वह बन चुका इतिहास- शिक्षा मंत्री

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा, “जिस NFS- ‘Not Found Suitable’ की बात राहुल गांधी कर रहे हैं, वो बाबासाहेब का नाम लेकर राजनीति करने वाली दलित, शोषित और वंचित विरोधी कांग्रेसी सोच की ही देन थी. आजादी के उपरांत कांग्रेस की नीति के कारण ही ये NFS अब तक चलता आ रहा था, जिस कारण SC, ST और OBC के हकों को मारा जाता था. उस अन्याय से वंचित वर्ग को मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सामाजिक न्याय को समर्पित सरकार ने पहली बार द सेंट्रल एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन्स (रिजर्वेशन इन टीचर्स कैडर) एक्ट, 2019 लाया गया, जिसके उपरांत NFS अब इतिहास है.”

उन्होंने कहा, “अब SC, ST और OBC वर्ग के लिए आरक्षित पद किसी भी अन्य वर्ग के जरिए भरा नहीं जाएगा, ये प्रधानमंत्री मोदी की ही देन है. साथ ही मोदी सरकार ने अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के आरक्षण में आ रहे bottlenecks को भी समाप्त किया है, जो कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारें कभी नहीं कर सकीं.”

PM मोदी का देश के युवाओं पर भरोसा अडिग- शिक्षा मंत्री

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “कांग्रेस पार्टी को पीलिया हुआ है इसीलिए उनको सबकुछ पीले रंग का ही दिखाई पड़ता है, या यूं कहें कि हर अच्छे में भी उन्हें बुरा ही दिखाई पड़ता है. बात-बात पर संविधान का नाम लेने वाली कांग्रेस पार्टी स्वयं बाबासाहेब के संविधान पर सबसे बड़ा हमला है और आज देश का युवा जानता है कि असली सामाजिक न्याय का काम अगर किसी ने किया है, तो वो प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने किया है और कांग्रेस चाहे जितना झूठ चला ले, देश के युवाओं का प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास अडिग है.”

Source link

Union Education Minister, Dharmendra Pradhan, RAHUL GANDHI, CONGRESS, PM Modi, union education minister dharmendra pradhan backfires at rahul gandhi and congress, rahul gandhi blames modi government for unemployment of sc-st and obc, NIT, IIT, Prime Minister modi, NEP,केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राहुल गांधी, कांग्रेस, बीजेपी, पीएम मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी को आरोप पर किया पलटवार, राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को बताया झूठ का ब्रैंड एंबेसडर, एससी-एसटी, ओबीसी, दलित, मोदी सरकार, रोजगार

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 most awaited films releasing in theatres in July 2025 Monsoon In Goa: Top 10 Places & Things To Do For An Unforgettable Trip 7 majestic images of Star Cluster captured by NASA’s Hubble Space Telescope 9 most-awaited OTT shows, web series, films releasing in July 2025 Jaisalmer Monsoon Guide: 8 Places To Visit In Rajasthan’s Desert City
10 most awaited films releasing in theatres in July 2025 Monsoon In Goa: Top 10 Places & Things To Do For An Unforgettable Trip 7 majestic images of Star Cluster captured by NASA’s Hubble Space Telescope 9 most-awaited OTT shows, web series, films releasing in July 2025 Jaisalmer Monsoon Guide: 8 Places To Visit In Rajasthan’s Desert City