Two Dalits beaten hair chopped off forced to eat cattle feed in Odisha ganjam
Odisha Latest News: ओडिशा के गंजाम जिले में पुलिस ने सोमवार (23 जून) को दावा किया कि मवेशी तस्कर होने के शक में दो दलितों के बाल काट दिए गए, उन्हें पीटा गया और घुटनों के बल चलने और मवेशियों का चारा खाने को मजबूर किया गया. यह घटना रविवार को धाराकोटे पुलिस थाना क्षेत्र के खारीगुम्मा गांव के जाहदा में हुई. घटना का कथित वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में व्यापक आक्रोश फैल गया.
गोरक्षकों के समूह ने दोनों से 30,000 रुपये मांगे- पुलिस
हालांकि, ‘पीटीआई-भाषा’ न्यूज एजेंसी वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सका है. पुलिस ने यह बताया कि पीड़ित सिंगीपुर के 54 साल के बाबुला नायक और 42 साल के बुलू नायक दो गायों और एक बछड़े को ऑटो में हरिओर से अपने गांव ले जा रहे थे तभी खारीगुम्मा में गोरक्षकों के एक समूह ने उन्हें पकड़ लिया और उन पर मवेशियों की तस्करी का आरोप लगाया. पुलिस ने बताया कि भीड़ ने कथित तौर पर दोनों से 30,000 रुपये मांगे. जब पीड़ितों ने मना किया तो उनके साथ मारपीट की गई और अपमानजनक व्यवहार किया गया.
In BJP ruled Odisha’s #Ganjam, 2️⃣ Dalit men, Bulu and Babul Nayak, were humiliated and tortured—heads half saved, forced to crawl 2️⃣km, made to eat grass and drink sewage water by Bajrang Dal goons. And for what? Just for buying a cow for their daughter’s wedding.
1/2 pic.twitter.com/cHyAy1rYGR
— Aarav Gautam (@IAmAarav8) June 23, 2025
सैलून में ले जाकर मुंडवा दिया दोनों का आधा सिर
एक पुलिस अधिकारी ने यह बताया, ‘‘उन्हें एक सैलून में ले जाया गया और उनका आधा सिर मुंडवा दिया गया.’’ अधिकारी ने बताया, ‘‘इसके बाद उन्हें एक किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक घुटनों के बल चलने, मवेशियों का चारा खाने और नाली का पानी पीने को मजबूर किया गया.’’ गंजाम के पुलिस अधीक्षक सुवेन्दु कुमार पात्रा ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने इस मामले में कम से कम छह लोगों को हिरासत में लिया है.
यह भी पढ़ें –
Source link
Odisha NEWS,Ganjam NEWS, Odisha latest news, Odisha news, Odisha latest news, Odisha news, crime in Odisha, murder in Odisha, latest news of Ganjam,ओडिशा , गंजाम, ओडिशा की ताजा खबर, ओडिशा की खबर, ओडिशा की ताजा न्यूज, ओडिशा की न्यूज, ओडिशा में अपराध, ओडिशा में हत्या, गंजाम की ताजा न्यूज