Trump Tariffs: पीएम मोदी संग फोन कॉल को लेकर ट्रंप का बड़ा दावा, बोले- ‘इतने टैरिफ लगाएंगे आपका सिर घूम जाएगा’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर बात करते हुए एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष का जिक्र किया. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक ट्रंप ने वॉइट हाइस में पत्रकारों से कहा कि कई बार ऐसा हो सकता है कि पुतिन वहां हों और जेलेंस्की न हों, लेकिन मैंने दोनों को एक किया. अगर मैं आर्थिक प्रतिबंध नहीं लगाता तो इससे विश्व युद्ध भी हो सकता था.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मेरे विचार में अगर मैं ये नहीं करता तो यूक्रेन विश्व युद्ध शुरू कर देता और ये हम नहीं चाहते. भारत और पाकिस्तान के बीच अगर युद्ध मैंने नहीं रोका होता तो परमाणु युद्ध हो सकता था. जब मैंने देखा कि 7 जेट मार गिराए गए हैं तो मुझे लगा कि ये सही नहीं है 150 मिलियन डॉलर के प्लेन को मार गिराया गया. हो सकता हैं आंकड़ा इससे ज्यादा भी हो.
भारत-पाकिस्तान संघर्ष का फिर से किया जिक्र
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर रहा था, जो एक बहुत ही शानदार व्यक्ति हैं. मैंने उनसे पूछा कि आप और पाकिस्तान के बीच क्या चल रहा है, फिर मैंने पाकिस्तान से व्यापार के बारे में बात की. मैंने पूछा कि आपके और भारत के बीच क्या चल रहा है? नफ़रत ज़बरदस्त थी. यह सब बहुत लंबे समय से चल रहा है, अलग-अलग नामों से और सैंकड़ों सालों से.
‘इतने भारी टैरिफ लगाएंगे कि आपका सिर घूम जाएगा’
ट्रंप ने बताया कि मैंने कहा कि मैं आपसे कोई व्यापार समझौता नहीं करना चाहता, आप लोग तो एक दिन परमाणु युद्ध में कूद पड़ेंगे. उन्होंने कहा, नहीं हम डील करना चाहते हैं. मैंने कहा कि मुझे कल दोबारा कॉल करना, लेकिन हम आपसे कोई समझौता नहीं करने जा रहे. अगर किया तो हम आप पर इतने भारी टैरिफ लगाएंगे कि आपका सिर घूम जाएगा और करीब पांच घंटे के अंदर ही सब हो गया. ट्रंप ने आगे कहा कि अब शायद यह सब दोबारा शुरू हो जाए तो मुझे नहीं पता, लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा. अगर हुआ भी तो मैं इसे रोक दूंगा. हम ऐसी चीजों को होने नहीं दे सकते.
ये भी पढ़ें
Source link
DONALD Trump,INDIA,US,Pakistan, Russia, Ukraine,,अमेरिका, डोनाल्ड ट्रंप, टैरिफ, रूस-यूक्रेन युद्ध, भारत, पाकिस्तान