Telangana Human Trafficking busted in Kumram Bheem Asifabad Poor women were promise of jobs and sent to Delhi and Mumbai ANN
Telangana Human Trafficking: तेलंगाना के कुमरम भीम आसिफ़ाबाद जिले में पुलिस ने एक बड़े मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह गिरोह जिले के एजेंसी क्षेत्रों की गरीब और अनपढ़ महिलाओं को नौकरी के झांसे में फंसाकर देश के अन्य राज्यों में भेज रहा था. पुलिस ने अब तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन मुख्य आरोपी अभी भी फरार हैं.
डीएसपी रामानुजम के मुताबिक, गिरोह महिलाओं को दिल्ली, मुंबई और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में घरेलू नौकरानी या फैक्ट्री मजदूर के नाम पर भेजकर उनका शोषण करता था. कई पीड़िताओं को जबरन अमानवीय परिस्थितियों में काम करने के लिए मजबूर किया जाता था. पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर आरोपियों को रिमांड पर ले लिया है और जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट पेश की जाएगी.
महिला एवं बाल विकास विभाग ने की मदद की पेशकश
मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग ने पीड़िताओं को कानूनी सहायता और पुनर्वास का आश्वासन दिया है. अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के मामलों में पीड़िताओं को तुरंत सरकारी हेल्पलाइन नंबर 181 या चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर संपर्क करना चाहिए.
जागरूकता अभियान चलाने का फैसला
पुलिस ने जिले के गांवों में जागरूकता अभियान चलाने का फैसला किया है ताकि लोग ऐसे ठगी के शिकार न बनें. साथ ही, फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को भी संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें.इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मानव तस्करी निवारण अधिनियम (PITA) और आईपीसी की कड़ी धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि इस तरह के अपराधों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Source link
Human trafficking,TELANGANA,WOMEN, Telangana human trafficking gang, Kumaram Bheem Asifabad news, women exploitation domestic worker, human trafficking case Telangana, Anti Human Trafficking Telangana,मानव तस्करी, तेलंगाना, महिलाएं, तेलंगाना मानव तस्करी गिरोह, कुमारम भीम आसिफाबाद समाचार, महिला शोषण घरेलू कार्यकर्ता, मानव तस्करी मामला तेलंगाना, मानव तस्करी विरोधी तेलंगाना