telangana gadwal surveyor tejeshwar got killed body found in pond after six days love affairs ann
Murder in Gadwal in Telangana: तेलंगाना के गादवाल के रहने वाले लाइसेंस सर्वेयर तेजेश्वर का शव मंगलवार (17 जून) को अचानक लापता होने के छह दिन बाद सोमवार (23 जून) को कर्नूल जिले के पाण्यम स्थित पिन्नापुरम तालाब से बरामद हुआ था. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और तेजेश्वर के परिवार ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है.
दरअसल, तेजेश्वर का रिश्ता 13 फरवरी को कर्नूल जिले के कल्लूर स्ट्रीट की निवासी ऐश्वर्या के साथ तय हुआ था. लेकिन सगाई के बाद ऐश्वर्या किसी और के साथ भाग गई, जिससे तेजेश्वर के परिवार को गहरा सदमा लगा. इस बात का पता चलने पर तेजेश्वर के माता-पिता ने ऐश्वर्या के परिवार से बात की, जिसके बाद दोनों परिवारों की सहमति से यह तय हुआ कि वे अपनी पसंद के अनुसार शादी कर सकते हैं.
परिवार के मना करने पर भी ऐश्वर्या से संपर्क में था तेजेश्वर
हालांकि, समझौते के बाद भी तेजेश्वर और ऐश्वर्या फोन पर एक-दूसरे के संपर्क में रहे और उनकी नजदीकियां बढ़ती गईं. यहां तक कि तेजेश्वर कर्नूल जाकर ऐश्वर्या से मिलने लगा और उसे अपनी बाइक पर घुमाता था. इस बात की जानकारी जब तेजेश्वर के रिश्तेदारों को हुई तो उन्होंने उसके माता-पिता को बताया. माता-पिता ने तेजेश्वर को समझाया कि लड़की का चरित्र ठीक नहीं है और उसे इस रिश्ते से दूर रहना चाहिए, लेकिन तेजेश्वर ऐश्वर्या से ही शादी करने की जिद्द पर अड़ा रहा.
शादी के बाद अचानक लापता हो गया तेजेश्वर, परिवार ने दर्ज कराई रिपोर्ट
अपने माता-पिता और परिवार के सदस्यों की बात न मानते हुए, तेजेश्वर ने 17 मई को बीचुपल्ली में ऐश्वर्या से शादी कर ली और उसे अपने घर ले आया. लेकिन इसी महीने की 17 तारीख (17 जून) को तेजेश्वर अचानक लापता हो गया. उसके माता-पिता ने गादवाल पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
जांच के दौरान पुलिस ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा
जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या की मां का कर्नूल के एक बैंक मैनेजर के साथ अवैध संबंध था. आरोप है कि वह बैंक मैनेजर ऐश्वर्या के साथ भी अवैध संबंध बनाए हुए था. तेजेश्वर और ऐश्वर्या के प्रेम संबंध से बैंक मैनेजर खुश नहीं था. तेजेश्वर के परिवार का आरोप है कि बैंक मैनेजर ने ऐश्वर्या की मां के साथ मिलकर तेजेश्वर की हत्या की साजिश रची.
बैंक मैनेजर ने बहाने से बुलाकर कर दी तेजेश्वर की हत्या
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, बैंक मैनेजर ने अपने दोस्तों के माध्यम से तेजेश्वर को लैंड सर्वे के बहाने कर्नूल बुलाया. जब तेजेश्वर कर्नूल पहुंचा, तो मैनेजर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी. पाण्यम पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है. गादवाल और कर्नूल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है, क्योंकि इसमें कुछ और लोगों के शामिल होने की आशंका है.
Source link
CRIME,TELANGANA,MURDER,gadwal, a license surveyor killed in gadwal telangana, tejeswar dead body found in a pond after six days, kurnool, aishwarya, victim tejeshwar, gadwal police reveals a shocking truth,तेलंगाना, अपराध, तेजेश्वर, गादवाल, तेलंगाना के गादवाल में एक लाइसेंस सर्वेयर की हत्या, तेलंगाना, तेजेश्वर का शव छह दिन बाद तालाब में बरामद, कुर्नूल, ऐश्वर्या, पीड़ित तेजेश्वर, गादवाल पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा