telangana bjp union minister bandi sanjay kumar blame kcr government for phone tapping scandal demands cbi investigation ann
Telangana Phone Tapping Scandal: तेलंगाना में फोन टैपिंग मामला एक बार फिर गरमा गया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने फोन टैपिंग मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) की सरकार पर आरोप लगाया है. भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) ने अवैध रूप से कई लोगों के फोन टैप करवाए थे. इसमें कई नेताओं, न्यायाधीशों, आईएएस-आईपीएस अधिकारियों और पत्रकारों के निजी संवाद भी शामिल थे. वहीं, सिरिसिला को इस ऑपरेशन का मुख्य केंद्र बताया जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री ने KCR और पूर्व डीजीपी प्रभाकर राव पर लगाए आरोप
भारतीय जनता पार्टी के सांसद और केंद्रीय मंत्री बंडी संजय कुमार ने इस मामले पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व डीजीपी प्रभाकर राव ने KCR के इशारे पर यह सब किया. उन्होंने न सिर्फ भाजपा नेताओं, बल्कि रेवंत रेड्डी, उत्तम कुमार रेड्डी जैसे कांग्रेस नेताओं के फोन भी टैप करवाए थे. यहां तक कि KCR ने अपने ही पार्टी के कई सदस्यों पर भी फोन टैप करवाकर उन पर भी नजर रखी.
केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस और बीआरएस पर भी साधा निशाना
उन्होंने इस पर सवाल उठाते हुए कहा जब ACB अधिकारी राधाकिशन राव ने स्वीकार किया कि टैपिंग KCR के आदेश पर हुई, तो अब तक उन्हें नोटिस क्यों नहीं दिया गया? क्या KCR और KTR को बचाने के लिए कांग्रेस और BRS के बीच कोई गुप्त समझौता है?
प्रभाकर राव ने CMO का किया दुरुपयोग- केंद्रीय मंत्री
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि प्रभाकर राव ने मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) का दुरुपयोग कर उनके निजी फोन कॉल्स को मॉनिटर किया. उन्होंने कहा कि कैसे 10वीं की हिंदी पेपर लीक के बहाने पुलिस ने उनके घर पर छापेमारी की और उन्हें गिरफ्तार किया.
मामले पर सीबीआई की जांच जरूरी- केंद्रीय मंत्री
भाजपा सांसद बंडी संजय कुमार ने जोर देकर कहा कि अगर न्यायाधीशों के फोन टैप किए गए थे तो इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की जांच जरूरी है. उन्होंने कहा, “हम CBI जांच के लिए तैयार हैं, लेकिन केंद्र बिना राज्य की सहमति के कार्रवाई नहीं कर सकता.”
Source link
TELANGANA, Andhra Pradesh, KCR, Bandi Sanjay Kumar, BJP, phone tapping scandal, bjp, bjp mp and union minister bandi sanjay kumar, bjp mp blames ex-cm kcr for phone tapping scandal, ex-dgp prabhakar rao, andhra pradesh, CBI, Central Bureau of Investigation,तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केसीआर, बंडी संजय कुमार, भाजपा, फोन टैपिंग स्कैंडल, भाजपा, भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री बंडी संजय कुमार, भाजपा सांसद ने फोन टैपिंग स्कैंडल के लिए पूर्व सीएम केसीआर को जिम्मेदार ठहराया, पूर्व डीजीपी प्रभाकर राव, आंध्र प्रदेश, सीबीआई, केंद्रीय जांच ब्यूरो