telangana bjp president n ramchander rao blames congress for adding secular and socialist word in constitution
Telangana BJP President Ramchandar Rao: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एन. रामचंद्र राव ने संविधान में धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी शब्द जोड़ने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी अध्यक्ष रामचंद्र राव ने शनिवार (5 जुलाई, 2025) को कहा कि संविधान में धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी शब्द शुरुआत में नहीं थे. इसे बाद में संशोधन करके जोड़ा गया था.
उन्होंने कहा, “जब देश का संविधान बना था, तब इसमें धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी शब्द नहीं थे. इन दोनों शब्दों को कांग्रेस ने 42वें संशोधन के तहत जोड़ा था. यह संशोधन आपातकाल के दौरान लाया गया था.”
संविधान में दोनों शब्दों के जोड़ने पर उठाया सवाल
तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, “आपातकाल हमारे देश के लोकतांत्रिक इतिहास का एक दिन था. इसलिए मूल संविधान में ये शब्द नहीं थे. उन्हें किसने कहा था कि ये दो शब्द जोड़ने के लिए? हालांकि, संविधान में इन दोनों शब्दों को जोड़ने के बाद भी जनता पार्टी सत्ता में आई थी. अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री के तौर पर सत्ता में आए और अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) तीन बार देश की सत्ता में आ चुकी है. क्या हमने कभी इन शब्दों को बदलने की कोशिश की?
कांग्रेस देश को गुमराह करने की कर रही कोशिश
उन्होंने कहा, “भाजपा के शासन में संविधान में कोई बदलाव करने की कोशिश नहीं हुई. यह सिर्फ कांग्रेस पार्टी है जो देश को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा, कांग्रेस लगातार यह कह रही है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) संविधान बदल देगी.”
कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं – राव
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “कांग्रेस हताश है क्योंकि वह देश में लगातार चुनाव हार रही है. AICC अब ‘ऑल इंडिया चीटिंग कांग्रेस’ बन गई है. इनके पास भाजपा पर झूठे आरोप लगाने और झूठ फैलाने के अलावा कोई अन्य मुद्दा बाकी नहीं है.”
यह भी पढ़ेंः आंखों और चीभ पर चोट के निशान… पुलिस कस्टडी में जिस गार्ड की हुई मौत, उसकी PM रिपोर्ट से क्या-क्या पता चला?
Source link
TELANGANA, BJP, CONGRESS, N Ramchander Rao, Constitution of India, telangana bjp chief n ramchander rao, bjp blames congress, emergency in india, Atal Bihari Vajpayee, PM modi, narendra modi, secular and socialist,तेलंगाना, भाजपा, कांग्रेस, एन रामचंद्र राव, भारत का संविधान, तेलंगाना भाजपा प्रमुख एन रामचंद्र राव, भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया आरोप, भारत में आपातकाल, अटल बिहारी वाजपेयी, पीएम मोदी, नरेंद्र मोदी, धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी