Sri Lanka Salt Crisis after heavy rain saly rate goes upto rs 145 per kilo india came out for help
Sri Lanka Salt Crisis: भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका इन दिनों नमक की कमी से जूझ रहा है. हिंद महासागर में स्थित इस देश में भारी बारिश की वजह से नमक के उत्पादन में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बारिश की वजह से पहले जो नमक बनाया गया था, वह भी पानी में बह चुका है. हालात इतने खराब हो गए हैं कि श्रीलंका के पास इस्तेमाल के लिए जरूरी मात्रा में भी नमक नहीं है.
जानें कितनी हो गई है एक किलो नमक की कीमत
श्रीलंका में नमक की कमी होने के बाद कुछ लोगों ने इसका गलत फायदा भी उठाना शुरू कर दिया है. देश में नमक की कीमतों में भारी उछाल आ गया है. ऐसे में कई लोग इसकी ब्लैक मार्केटिंग करने लगे हैं. ये नमक अब सामान्य से चार गुना ज्यादा दाम पर बेचा जा रहा है. मौजूदा संकट की वजह से देश में एक किलो नमक की कीमत 145 रुपये हो गई है. वहीं, श्रीलंका जरूरत का 23 प्रतिशत नमक ही उत्पादन कर रहा है.
भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ
संकट की इस घड़ी में भारत ने श्रीलंका की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. भारत ने 3.050 मीट्रिक टन नमक की खेप वहां भेज दी है. कुल शिपमेंट से 2,800 मीट्रिक टन भारत की नेशनल सॉल्ट कंपनी की ओर से भेजा गया है. वहीं, बाकी 250 मीट्रिक टन प्राइवेट कंपनियों से आया था.
श्रीलंका में दो साल पहले आया था गंभीर आर्थिक संकट
श्रीलंका में दो साल पहले गंभीर आर्थिक संकट आया था, जिसके चलते यहां जरूरी सामान काफी महंगे हो गए थे. अभी भी 28 प्रतिशत से ज्यादा आबादी इस स्थिति से जूझ रही है. कृषि क्षेत्र में गलत नीतियां, विदेशी मुद्रा भंडार में कमी और वैश्विक आपूर्ति में गिरावट की वजह से देश में आर्थिक समस्या बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-
Indian Economy: जापान को पीछे छोड़ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बना भारत, अब बस ये तीन देश आगे
Source link
SRI LANKA, salt, Sri Lanka Salt Crisis, Sri Lanka economy, salt crisis in sri lanka, SRI LANKA me namak ki kami,श्रीलंका, नमक, श्रीलंका नमक संकट, श्रीलंका की अर्थव्यवस्था, श्रीलंका में नमक संकट, श्रीलंका में नमक की कमी