SRH vs MI : मुंबई इंडियंस ने जड़ा जीत का शानदार चौका, टॉप 4 में शामिल हुई टीम
SRH vs MI: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बुधवार को रोमांचक मुकाबला हुआ जिसमें मुम्बई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 143/8 रन का स्कोर बनाया जिसमें हेनरिक क्लासेन ने 71 रन और अभिनव मनोहर ने 43 रन बनाए और मुंबई की ओर से बोल्ट ने 4 विकेट लिए.
इसके जवाब में मुंबई इंडियंस के टीम में रोहित शर्मा ने 70 रनों की पारी खेली और सूर्यकुमार यादव ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 15.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और उन्होंने 19 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाएं.

मुंबई इंडियंस की शानदार जीत
मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को 7 विकेट से मात दे दी. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी किया और 143/8 का स्कोर बनाया जिसमें हेनरिक क्लासेन के 71 रन और अभिनव मनोहर के साथ शतकीय साझेदारी की भूमिका अदा की. क्लासेन ने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए और मुंबई के लिए बोल्ट ने 4 विकेट लिए.
वही जवाब में रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करने हुए 70 रन की शानदार पारी खेली और सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर 15.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. सूर्यकुमार कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 गेंदों पर नाबाद 40 रन मारे.

रोहित शर्मा ने अपनी पारी में शानदार बल्लेबाजी की और मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं थी लेकिन रयान रिकल्टन ने 11 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए थे और विल जैक्स ने भी 22 रन बनाकर योगदान दिया और हैदराबाद की ओर से जयदेव उनादकट, मलिंगा और जीशान ने एक-एक विकेट झटके. इस जीत के साथ ही मुबंई इंडियंस पाइट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर पहुंच गए वही हैदराबाद नौवें स्थान पर है.
मुंबई इंडियंस की यह लगातार चौथी जीत है और अब उनके 10 अंक हो गए जिसमें हैदराबाद की टीम ने 8 मैच खेले और 6 हार का सामना करना पड़ा.

रोहित शर्मा का दमदार प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा और इस सीज़न में मुंबई इंडियंस यह चौथी जीत अपने नाम दर्ज की है जिसमें रोहित शर्मा ने बहुत दमदार प्रदर्शन करके महत्वपूर्ण योगदान दिया. मुंबई की शुरुआत थोड़ी स्लो रही जबकि दूसरे ओवर में रयान रिकल्टन के रुप में पहला विकेट गिर गया.

इसके बाद रोहित शर्मा और विल जैक्स ने पारी संभाला. विल जैक्स के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव आएं और उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम को जीत के रास्ते पर आगे बढाया. रोहित शर्मा ने 15 वें ओवर में आउट हो गए लेकिन सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर पारी को लास्ट तक संभाला और जीत के नज़दीक ले गए. सूर्यकुमार यादव ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से मैच का रूख मुंबई की ओर मोड़ दिया और जीत के साथ ही मुबंई इंडियंस ने अपने जीत का स्थिति जारी रखा.
ये भी पढ़ें:IND vs AUS सेमीफाइनल मैच रद्द! फाइनल में कौन खेलेगा, जानें ICC का नियम
Source link
Cricket,Ipl,IPL 2025 highlights,Ipl highlights,Sports,Sports news,SRH vs MI,SRH vs MI 2025