Sponsored Trips And ISI Assets How YouTuber Jyoti Malhotra Become Pakistani Spy Know Whole Story
Jyoti Malhotra Case: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा स्पॉन्सर्ड ट्रिप पर पाकिस्तान जाती थी और आईएसआई के तीन अधिकारियों के संपर्क में थी. साथ ही पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी उसे एसेट के रूप में इस्तेमाल करती थी. इस बात की जानकारी रविवार (18 मई, 2025) को हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने दी.
उन्होंने मीडिया को ये भी बताया कि पाकिस्तान के खुफिया एजेंट भारत के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर का इस्तेमाल अपने नैरेटिव को आगे बढ़ाने के लिए कर रहे हैं. सावन ने कहा, “आधुनिक युद्ध केवल सीमा पर ही नहीं लड़े जाते. पीआईओ कुछ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसरों की भर्ती करने की कोशिश कर रहे हैं और वे इसका इस्तेमाल अपने नैरेटिव को आगे बढ़ाने के लिए करते हैं. हमें केंद्रीय एजेंसियों से इनपुट मिले और हमने ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार कर लिया. वह कई बार पाकिस्तान और एक बार चीन जा चुकी थी. वह पीआईओ के संपर्क में थी. हमने उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.”
भारत-पाकिस्तान के बीच आईएसआई अफसरों के संपर्क में थी ज्योति
पुलिस अधिकारी ने यह भी खुलासा किया कि ज्योति मल्होत्रा हाल ही में दोनों देशों के बीच हुए संघर्ष के दौरान पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के संपर्क में थी. उन्होंने कहा, “हम उसके वित्तीय विवरण का विश्लेषण कर रहे हैं. संघर्ष (भारत-पाक) के दौरान, वह पीआईओ के संपर्क में थी. उसकी यात्रा का विवरण उसकी कुल आय को गलत साबित कर रहा है.”
स्पॉन्सर्ड ट्रिप पर जाती थी पाकिस्तान
एसपी ने यह भी खुलासा किया, “वे उसे (ज्योति मल्होत्रा) एक एसेट के रूप में विकसित कर रहे थे. वह अन्य यूट्यूबरों के भी संपर्क में थी और वे भी पीआईओ के संपर्क में थे. वह स्पॉन्सर्ड ट्रिप पर पाकिस्तान जाती थी. वह पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान में थी और अगर कोई संबंध है तो उसे स्थापित करने के लिए जांच जारी है. हम भी जांच कर रहे हैं, क्योंकि हमारे पास सुराग हैं कि अन्य लोग भी उसके साथ शामिल थे.”
ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले से ज्योति मल्होत्रा का था क्या कनेक्शन? पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
Source link
HARYANA, Jyoti Malhotra, Pakistan, ISI, YouTuber, Pakistan High Commission In India, Pakistani Visa, Danish, ISI Agent, YouTuber Jyoti Malhotra ISI Link, Jyoti Malhotra Case Update,हरियाणा, ज्योति मल्होत्रा, पाकिस्तान, आईएसआई, यूट्यूबर, भारत में पाकिस्तान उच्चायोग, पाकिस्तानी वीजा, दानिश, आईएसआई एजेंट, यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा आईएसआई लिंक, ज्योति मल्होत्रा केस अपडेट