Sonam Raja Raghuvanshi murder case SIT team of Shillong Police reconstructed conspiracy and sequence of events ann
Sonam-Raja Murder Case: राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में हर दिन एक नया खुलासा हो रहा है. मंगलवार (17 जून 2025) को शिलॉन्ग पुलिस की एसआईटी टीम ने हत्या की पूरी घटनाक्रम को समझने के लिए सीन ऑफ क्राइम का रीकंस्ट्रक्शन किया. पुलिस की टीम सोनम और तीनों मुख्य आरोपी विशाल, आनंद और आकाश को लेकर सुबह करीब 10:30 बजे सदर थाने से निकली और सवा 12 बजे मावलखियात गांव पहुंची, जहां से डबल डेकर ब्रिज का रास्ता शुरू होता है.
सोनम, राजा रघुवंशी और तीनों आरोपी 22 मई को इसी रास्ते से डबल डेकर ब्रिज गए थे. सोनम और राजा एक होमस्टे में रुके थे, जबकि बाकी तीनों कुछ दूरी पर दूसरे होमस्टे में ठहरे थे. 23 मई को सभी ने चेकआउट किया और मावलखियात पार्किंग में पहुंचे. इसके बाद राजा की हत्या Wei Sawdong Fall के पास एक व्यू पॉइंट पर की गई.
अलग-अलग जगहों पर सीन रीकंस्ट्रक्शन
पुलिस ने पांच अलग-अलग जगहों पर रीकंस्ट्रक्शन किया. हर जगह आरोपियों से पूछा गया कि कौन कहां खड़ा था, स्कूटी कहां खड़ी की थी, हत्या की कोशिश पहले कहां की गई और आखिर में हत्या कैसे अंजाम दी गई. आरोपियों ने बताया कि दो बार पहले भी हत्या की कोशिश की गई थी, लेकिन तब सफल नहीं हो पाए. तीसरी बार जब राजा व्यू पॉइंट के पास खड़ा था तब सोमन के इशारे पर हत्या की गई.
हत्या के वक्त सोनम राजा के सामने खड़ी थी
रीकंस्ट्रक्शन के दौरान पुलिस ने एक शख्स को ‘राजा’ का रोल प्ले कराया. पुलिस के मुताबिक विशाल ने पहला वार किया, जो सबसे तेज था. दूसरा वार आनंद और आकाश ने तीसरा वार किया. पूछताछ में पुलिस को दो हथियारों (दाव) के इस्तेमाल की जानकारी मिली है. जिसमें से एक बरामद हो चुका है, जबकि दूसरा अब भी तलाशा जा रहा है. बताया जा रहा है कि हत्या के वक्त सोनम राजा के सामने खड़ी थी और उसी ने इशारा दिया था कि अब हमला किया जाए. राजा की मौत के बाद तीनों आरोपियों ने उसकी बॉडी को उठाकर एक खाई में फेंका. पहले लाश को एक प्लेटफार्म पर रखा गया और फिर तीनों ने मिलकर उसे नीचे गिरा दिया. आकाश की शर्ट पर खून के निशान पाए गए थे जो 2 जून को बरामद हुई. आकाश ने बताया कि उसने उसे खाई में फेंका था.
हत्या की साजिश में शामिल थी सोनम
हत्या के बाद सोनम ने राजा का मोबाइल तोड़ा बाद में विशाल ने भी तोड़ा था. पुलिस के मुताबिक सोनम का खुद का मोबाइल अब तक बरामद नहीं हो सका है. पुलिस की टीम इंदौर में उस फ्लैट की भी तलाशी ले चुकी है, जहां सोनम फरारी के दौरान छिपी थी. फिलहाल वो फ्लैट खाली मिला है. पूछताछ में सोनम ने ये कबूल किया है कि वो हत्या की साजिश में शामिल थी. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दो घाव मिलने की पुष्टि हुई है. पुलिस ने बताया कि तीसरा वार असरदार नहीं था, क्योंकि आनंद उस वक्त घबरा गया था. पुलिस को लव एंगल के अलावा अब तक और कोई वजह नहीं मिली है, लेकिन जांच अब भी जारी है.
रीकंस्ट्रक्शन का वीडियो रिकॉर्ड
रीकंस्ट्रक्शन के दौरान पुलिस ने पूरा वीडियो रिकॉर्ड किया है. इतना ही नहीं साथ ही एक चश्मदीद की ओर से बनाया गया वीडियो भी पुलिस के हाथ लगा है, जिसे जांच में शामिल किया जा रहा है. पुलिस जल्द ही उस शख्स का बयान भी दर्ज करेगी. 19 जून को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस की टीमें अब भी इंदौर में हैं और सोनम के परिवार से पूछताछ की तैयारी कर रही हैं.
Source link
Raja Raghuvanshi,Shillong,Sonam murder, , Raja Raghuvanshi murder case, Shillong massacre, Sonam murder conspiracy, SIT reconstruction report, Double decker bridge murder,राजा रघुवंशी, शिलांग, सोनम हत्याकांड, राजा रघुवंशी हत्याकांड, शिलांग हत्याकांड, सोनम हत्याकांड की साजिश, एसआईटी पुनर्निर्माण रिपोर्ट, डबल डेकर ब्रिज हत्याकांड