Sonam crying after seeing Raj Kushwaha in court presented for Raja Raghuvanshi murder case came face to face ann
Sonam-Raja Murder Case: सोनम-राजा रघुवंशी हत्या मामले में पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए घटना में मुख्य आरोपी राज कुशवाहा और उसके अन्य साथियों को पकड़ लिया है. इससे पहले पुलिस ने जांच में पाया कि पति राजा रघुवंशी का कत्ल करने के बाद सोनम 2 दिन के लिए इंदौर गई और वहां किराए के मकान में प्रेमी राज कुशवाहा से मिली थी. हत्या के बाद सोनम की राज से पहली और आखिरी मुलाकात थी. इसके बाद वो बस फोन से ही राज के संपर्क में थी. दोनों की गिरफ्तारी अलग-अलग हुई थी. सोनम की गिरफ्तारी गाज़ीपुर से हुई थी, जबकि राज की गिरफ्तारी इंदौर से हुई थी.
पुलिस ने राजा और सोनम को पूछताछ के लिए अलग-अलग दिन शिलांग लेकर पहुंचे थे. कोर्ट में पेश करने से पहले तक दोनों को शिलांग के सदर थाने में रखा गया था लेकिन उनका आमना-सामना नहीं हुआ था. मामले पर सूत्रों ने बताया कि बुधवार (11 जून) की शाम 5 बजे जब सभी आरोपियों को एक साथ कोर्ट में पेश किया गया. तब भी सोनम और राज अलग अलग गाड़ी में कोर्ट पहुचे, लेकिन कोर्ट रूम के अंदर 15 दिन बाद सोनम और उसके प्रेमी राज का आमना- सामना हुआ. सूत्रों ने बताया कि दोनों ने जब कोर्ट में एक-दूसरे को देखा तो प्रेमी राज को देखकर सोनम की आंख भर आई. सोनम कोर्ट रूम में रोने लगी. कोर्ट रूम में पुलिस के साथ साथ काफी वकील भी मौजूद थे.
सोनम रघुवंशी समेत 4 अन्य लोगों की गिरफ्तारी
मेघालय में हनीमून के दौरान पति राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी और उसके चार अन्य साथियों को शिलांग की एक अदालत ने बुधवार को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोनम को मंगलवार (10 जून) की देर रात पूर्वोत्तर राज्य लाया गया, जबकि चार अन्य को ट्रांजिट रिमांड पर बुधवार को यहां लाया गया. प्रदेश के पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘पुलिस ने सभी आरोपियों की 10 दिन की रिमांड का अनुरोध किया था. अदालत ने आठ दिन की पुलिस हिरासत मंजूर की.
ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या
इंदौर निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी पत्नी सोनम (24) के साथ हनीमून मनाने मेघालय आये थे और इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया. सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके साथियों को राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने में कथित भूमिका के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया गया था.अधिकारी ने बताया कि विशेष जांच दल (SIT) ने सोहरा में अपराध स्थल पर घटना की कड़ियां जोड़ने और अपराध का दृश्य दोहराने के लिए आरोपियों की पुलिस हिरासत का अनुरोध किया था.
Source link
Meghalaya,Raj Kushwaha,Raja Raghuvanshi Murder Case,Meghalaya,Raj Kushwaha,Sonam case, Sonam Raja Raghuvanshi murder, Raj Kushwaha arrest, Meghalaya honeymoon murder case, Sonam-Raj face-to-face in court, Meghalaya murder case update,मेघालय, राज कुशवाह, सोनम मामला, सोनम राजा रघुवंशी हत्याकांड, राज कुशवाह गिरफ्तारी, मेघालय हनीमून हत्याकांड, सोनम-राज कोर्ट में आमने-सामने, मेघालय हत्याकांड अपडेट