SCO के मंच से आतंकवाद पर पीएम मोदी ने शहबाज शरीफ को ऐसा धोया, उड़ गया चेहरे का रंग, देखें वीडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (01 अगस्त, 2025) को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में आतंकवाद पर हमला बोलते हुए कहा कि पहलगाम में हुआ भयावह आतंकवादी हमला न केवल भारत की अंतरात्मा पर आघात था, बल्कि यह मानवता में विश्वास रखने वाले प्रत्येक राष्ट्र के लिए एक खुली चुनौती भी था. उन्होंने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए आतंकवाद से निपटने में दोहरे मापदंड त्यागने की जोरदार वकालत की.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और कई अन्य वैश्विक नेताओं की उपस्थिति में मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में कहा कि आतंकवाद से लड़ना मानवता के प्रति एक कर्तव्य है.
पाकिस्तान और उसके समर्थक देश को भारत का संदेश
पाकिस्तान और इसका समर्थन करने वालों को स्पष्ट संदेश देते हुए मोदी ने कहा, ‘यह पूछना स्वाभाविक है कि क्या कुछ देशों की ओर से आतंकवाद को खुला समर्थन दिया जाना हमें कभी स्वीकार्य हो सकता है?’ मोदी ने चीन की ‘बेल्ट एंड रोड’ पहल (बीआरआई) का स्पष्ट संदर्भ देते हुए कहा कि संप्रभुता को दरकिनार करने वाली कनेक्टिविटी परियोजनाएं विश्वास और अर्थ दोनों खो देती हैं.
Watch: PM Modi shames Shehbaz Sharif and his Pakistan on his face 🗿 🔥 pic.twitter.com/PtBinP3Vml
— Hinduism_and_Science (@Hinduism_sci) September 1, 2025
हालांकि, प्रधानमंत्री के संबोधन का मुख्य विषय आतंकवाद से निपटने के लिए ठोस वैश्विक प्रयासों का आह्वान था. उन्होंने कहा, ‘हमें स्पष्ट रूप से और एक स्वर में कहना होगा कि आतंकवाद पर दोहरे मापदंड अस्वीकार्य हैं. हमें मिलकर, हर रूप और अभिव्यक्ति में आतंकवाद का विरोध करना चाहिए. यह मानवता के प्रति हमारा कर्तव्य है.’
शहबाज शरीफ के चेहरे का उड़ा रंग
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई भी देश, समाज या नागरिक स्वयं को आतंकवाद से पूरी तरह सुरक्षित नहीं मान सकता. पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था, जिसके तहत पाकिस्तान के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में आतंकवादी ढांचों को निशाना बनाया गया था. इस हमले के बाद 4 दिन तक दोनों देशों के बीच भीषण झड़पें हुईं, जो 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति के साथ समाप्त हुईं.
हालांकि पीएम मोदी जब पहलगाम हमले की बात कर रहे थे, उस दौरान पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ उनके सामने ही बैठे थे. पीएम मोदी के आतंकवाद के मुद्दे को उठाते ही शहबाज शरीफ के चेहरे का रंग उड़ गया. नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत पिछले कई दशकों से आतंकवाद का दंश झेल रहा है.
मित्र देशों के प्रति भारत का आभार
उन्होंने कहा, ‘अनेक माताओं ने अपनी संतानें खो दीं और अनेक बच्चे अनाथ हो गए. हाल में हमने पहलगाम में आतंकवाद का एक बेहद घृणित रूप देखा. यह हमला न केवल भारत की अंतरात्मा पर एक आघात था, बल्कि यह हर उस देश, हर उस व्यक्ति के लिए एक खुली चुनौती था, जो मानवता में विश्वास रखता है.’
मोदी ने पहलगाम हमले के बाद भारत के साथ खड़े होने वाले मित्र देशों के प्रति भी आभार व्यक्त किया. प्रधानमंत्री ने समूह के प्रति भारत के दृष्टिकोण और नीति पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए शंघाई सहयोग संगठन के संक्षित नाम ‘एससीओ’ का नया अर्थ प्रस्तुत किया.
पीएम मोदी ने SCO का समझता मतलब
उन्होंने कहा, ‘एससीओ के ‘S’ का अर्थ है ‘सिक्योरिटी’ यानी सुरक्षा, ‘C’ का अर्थ है ‘कनेक्टिविटी’ यानी संपर्क और ‘O’ का अर्थ है ‘ऑपर्चुनिटी’ यानी अवसर. मैं इस बात पर जोर देना चाहूंगा कि सुरक्षा, शांति और स्थिरता किसी भी राष्ट्र के विकास की नींव हैं. हालांकि, आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद इस राह में बड़ी चुनौतियां बने हुए हैं.’
प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद न केवल व्यक्तिगत राष्ट्रों की सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि पूरी मानवता के लिए एक साझा चुनौती है. उन्होंने कहा, ‘कोई भी देश, कोई भी समाज, कोई भी नागरिक खुद को इससे पूरी तरह सुरक्षित नहीं मान सकता. इसीलिए भारत ने लगातार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकता के महत्व पर जोर दिया है.’
सभ्यता संवाद मंच के निर्माण का भी प्रस्ताव
प्रधानमंत्री ने क्षेत्रीय विकास एवं प्रगति के लिए ‘कनेक्टिविटी’ (संपर्क) के महत्व पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि संपर्क के हर प्रयास में संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान किया जाना चाहिए. यह एससीओ चार्टर के मूल सिद्धांतों में भी निहित है. संप्रभुता को दरकिनार करने वाली ‘कनेक्टिविटी’ विश्वास और अर्थ खो देती है.’
प्रधानमंत्री ने एससीओ के अंतर्गत एक सभ्यता संवाद मंच के निर्माण का भी प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा, ‘ऐसा मंच हमें अपनी प्राचीन सभ्यताओं, कला, साहित्य और परंपराओं की समृद्धि को वैश्विक मंच पर साझा करने का अवसर प्रदान करेगा.’
‘ग्लोबल साउथ’ को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री ने ‘ग्लोबल साउथ’ का विकास सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि ‘ग्लोबल साउथ’ की आकांक्षाओं को पुराने ढांचों में सीमित रखना भावी पीढ़ियों के साथ घोर अन्याय है. ‘ग्लोबल साउथ’ से तात्पर्य उन देशों से है, जिन्हें अक्सर विकासशील, कम विकसित अथवा अविकसित के रूप में जाना जाता है और ये मुख्य रूप से अफ्रीका, एशिया और लातिन अमेरिका में स्थित हैं.
भारत की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए मोदी ने कहा कि देश ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ यानि (सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन) के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है. हम निरंतर व्यापक सुधारों पर काम कर रहे हैं, जिससे राष्ट्रीय विकास और अंतरराष्ट्रीय सहयोग दोनों के लिए नए अवसर पैदा हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- सेना ने हटाया TMC के प्रदर्शन का मंच, ममता बनर्जी बोलीं- ‘मुझे बुलाते, मैं चंद मिनटों में…’
Source link
SCO Summit 2025,PAHALGAM ATTACK,PM Modi,INDIA,Pakistan,Shahbaz Sharif,SCO Summit Tianjin, SCO Summit, SCO Summit Live, PM Modi, Xi Jinping, Vladimir Putin, PM Modi China Visit,SCO शिखर सम्मेलन,पीएम मोदी,चीन SCO शिखर सम्मेलन,पाकिस्तान,भारत,शहबाज शरीफ,पहलगाम हमला,हिंदी न्यूज