SCO में किस बात से खफा हुआ भारत? जॉइंट स्टेटमेंट से इनकार, मुंह ताकते रहे ख्वाजा आसिफ, नहीं मिले राजनाथ
SCO Summit 2025: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने चीन पहुंचे हैं. उन्होंने एससीओ समिट की जॉइंट स्टेटमेंट पर साइन करने से इनकार कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक भारत इस स्टेटमेंट में सीमा पार से हो रहे आतंकवाद के मुद्दे को शामिल करना चाहता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अहम बात यह भी है कि राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को एक और झटका दिया. वे पाक रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ से नहीं मिले.
अपडेट जारी है…
Source link
Breaking news,abp News,SCO Summit 2025,RAJNATH SINGH,INDIA,Pakistan, SCO Summit, SCO Summit 2025, , SCO Tianjin Summit 2025, SCO Summit 2025 Tianjin, Rajnath Singh, Shanghai Cooperation Organisation,रक्षामंत्री राजनाथ सिंह