s jaishankar warn Pakistan in meeting with iran foreign minister Abbas Araghchi india will do fierce attack
भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची भारत के दौरे पर आये हैं. सैयद अब्बास अराघची के साथ द्विपक्षीय बैठक में एस जयशंकर ने कहा कि आप ऐसे समय में आए हैं, जब हम पहलगाम में हुए बर्बरता का जवाब दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस हमले ने हमें 7 मई को सीमा पार आतंकवादी ढांचे पर हमला करके जवाब देने के लिए बाध्य किया. इस दौरान एस जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री के सामने पाकिस्तान को चेतावनी दी है.
भारत की ओर से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किए गए एयरस्ट्राइक को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान के अपने समकक्ष को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारत की प्रतिक्रिया निर्धारित और नपी-तुली थी. एस जयशंकर ने कहा, “स्थिति को और बिगाड़ने का हमारा कोई इरादा नहीं है. हालांकि, अगर हम पर सैन्य हमला होता है तो इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि इसका बहुत ही मजबूती से जवाब दिया जाएगा.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि एक पड़ोसी और करीबी साझेदार के रूप में यह महत्वपूर्ण है कि ईरान को स्थिति की अच्छी तरह से जानकारी रहे. अब्बास अरागची भारत और ईरान के बीच 20वीं संयुक्त आयोग बैठक की सह-अध्यक्षता करने के लिए भारत आए हुए हैं.
(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है…)