‘RSS-BJP हमेशा इतिहास बदलते हैं’, NCERT सिलेबस विवाद पर आया ओवैसी का पहला रिएक्शन
एनसीईआरटी में सिलेबस बदलाव को लेकर मचे घमासान में अब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की भी एंट्री हो गई है. हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस जब-जब सरकार में आते हैं, तब तब इतिहास बदलते हैं. उन्होंने कहा कि NCERT की किताब में यह सब कुछ बताना चाहिए. इस दौरान बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि विभाजन के बारे में झूठ बोला जाता है. आजादी के समय 98 फीसदी मुस्लिम वोट नहीं डालते थे. इतिहास को छिपाया जा रहा है और अपनी विचारधारा को बताया जा रहा है.
RSS के लोग अंग्रेजों के साथ मिले हुए थे: ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री RSS की तारीफ कर रहे है. आजादी की लडाई में RSS के लोग अंग्रेज के साथ मिले हुए थे.संघ परिवार इस मुल्क में नफरत को फैलाता है और पीएम RSS की तारीफ कर रहे है. हिंदुत्व की विचारधारा भारत के संविधान के बिल्कुल ख़िलाफ़ है. RSS के शपथ में एक ही समुदाय की बात होती है. एक ही धर्म की बात होती है. उन्होंने श्यामा मुखर्जी का जिक्र किया और कहा कि1941 में जब श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंगाल कैबिनेट में मंत्री थे, तब फ़ज़लुल हक़ इसका नेतृत्व कर रहे थे, जिन्होंने 1940 के लाहौर अधिवेशन में मुस्लिम लीग का पाकिस्तान प्रस्ताव पेश किया था और आज प्रधानमंत्री उनके बारे में बात कर रहे हैं. हम दार्शनिक रूप से भाजपा के खिलाफ थे और हमेशा रहेंगे.
ओवैसी ने चीन और अमेरिका का नाम लेकर पीएम को घेरा
असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल पूछते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बताएं कि RSS के आफिस पर तिरंगा कब फहराया गया? AIMIM चीफ ने चीन और अमेरिका का जिक्र किया और कहा कि चीन से भारत को ज्यादा खतरा है. अमेरिका के टैरिफ से भारत को नुकसान हो रहा है. उन्होंने बिहार चुनाव पर भी बयान दिया और कहा कि बिहार चुनाव पर बोला कि बिहार में हम जाएगें हमारी पार्टी का भी प्रचार चल रहा है.
ये भी पढ़ें: न F-35 और न Su-57… कैसा होगा भारत का 5वीं पीढ़ी का पहला फाइटर जेट AMCA, ताकत देख PAK की उड़ जाएगी नींद
Source link
Breaking news,abp News,Asaduddin Owaisi,BJP,NCERT,RSS, Asaduddin Owaisi statement, NCERT syllabus controversy, BJP RSS change in history, Prime Minister Modi RSS, Owaisi China-America statement,ब्रेकिंग न्यूज़, एबीपी न्यूज़, असदुद्दीन ओवैसी, बीजेपी, एनसीईआरटी, आरएसएस, असदुद्दीन ओवैसी का बयान, एनसीईआरटी पाठ्यक्रम विवाद, बीजेपी आरएसएस इतिहास में बदलाव, प्रधानमंत्री मोदी आरएसएस, ओवैसी चीन-अमेरिका बयान