RCB vs RR: 19 वें ओवर में पलटा गेम, आरसीबी ने जीती हारी हुई बाजी
RCB vs RR: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान के बीच बहुत रोमांचक मुकाबला और इसमें बैंगलुरू ने राजस्थान को 11 रनों से मात दे दिया. मैच में सबसे पहले आरसीबी ने खेला और 205 रन बनाएं. राजस्थान ने अच्छी शुरुआत की और 9 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 110 रना बनाएं थे लेकिन इसके बाद मैच का रूख बदल गया. अंतिम 12 गेंदों में राजस्थान को 18 रनों की जरूरत थी और ध्रुव जरेल और शुभम दुबे ने क्रीज पर थे.

लेकिन जोश हेजलवुड ने अपने 19 वें ओवर में सिर्फ एक रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट लिए और मैच में पासा पलट दिया और इसी बीच आरसीबी ने इस तरह से हारी हुई बाजी मार ली.
RCB ने जीती हारी बाजी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबला में 11 रनों से हरा दिया. RCB ने सबसे पहले खेलते हुए 205 रनों का बड़ा स्कोर का लक्ष्य दिया और इसके जवाब में राजस्थान की टीम ने 194 रन ही बना पाएं. राजस्थान को 206 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे हासिल करने के लिए यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने अच्छी शुरुआत की.

दोनों ने 52 रनों की पार्टनरशिप की लेकिन सूर्यवंशी 16 रन में ही ढेर हो गए वही जयसवाल ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और 49 रन बनाएं. इसके बाद नितीश राणा और रियान पराग ने पारी संभाला लेकिन उनकी साझेदारी भी ज्यादा देर तक नहीं चल पाई. पराग ने एक समय 110 रन बनाएं लेकिन अगले 24 रन में दो महत्वपूर्ण विकेट खो दिए. वही आरसीबी की जीत में गेंदबाजी का महत्वपूर्ण योगदान रहा और जोश हेजलवुड ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से मैच का रूख ही पलट दिया.

लास्ट 2 ओवर में पलटी बाजी
राजस्थान रॉयल्स (RR) ने जीत की राह तय कर ली थी लेकिन मैच का रूख अचानक बदल गया और 12 वें ओवर में राजस्थान के पास 7 विकेट बचें हुए थे और उसे 8 ओवरों में 78 रन बनाएं थे लेकिन आरसीबी के गेंदबाजों ने अगले 5 ओवरों में बेहतरीन प्रदर्शन किया.
18 वें ओवर में भुवनेश्वर ने 22 रन बनाएं, जिससे राजस्थान ने वापसी की और आखिरी दो ओवर में राजस्थान को 18 रन बनाने थे लेकिन 19 वें ओवर में जोश हेजलवुड ने महज़ एक रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट झटके. आखिरी ओवर में राजस्थान के बल्लेबाजी में सिर्फ 5 रन ही बना पाया और मैच में 11 रनों से हरा गए. हेजलवुड का प्रदर्शन मैच में टर्निंग पॉइंट साबित हुआ जिसने आरसीबी के हारे हुए बाजी को जीतवा डाला.
ये भी पढ़ें:IND vs AUS सेमीफाइनल मैच रद्द! फाइनल में कौन खेलेगा, जानें ICC का नियम
Source link
Cricket,Ipl,IPL 2025,IPL 2025 highlights,Ipl highlights,RCB vs RR,Sports,Sports news