RCB Victory Parade Stampede karnataka cricket association karnataka high court fir quashing petition hearing today
RCB Victory Parade: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की विजय रैली के दौरान हुई भगदड़ के मामले में कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) ने खुद पर दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग करते हुए कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.
यह याचिका केएससीए अध्यक्ष रघुराम भट, सचिव ए. शंकर और कोषाध्यक्ष ई.एस. जयराम ने दाखिल की है. याचिका में दलील दी गई है कि एसोसिएशन ने कार्यक्रम के लिए जरूरी सुरक्षा इंतजाम किए थे और भीड़ नियंत्रण को लेकर निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन किया गया था. ऐसे में एफआईआर दर्ज किया जाना अनुचित है. इस याचिका पर सुनवाई आज दोपहर कर्नाटक हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति कृष्ण कुमार की पीठ करेगी.
खबर में अपडेट जारी है…
Source link
RCB,KSCA,RCB Victory Parade