‘RCB के लाखों फैन्स, कम पड़ जाएंगे सुरक्षाकर्मी’, बेंगलुरु भगदड़ से पहले सरकार को दी गई थी चेतावनी, इस चिट्ठी से हुआ बड़ा खुलासा
Bengaluru Stampede Case: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ मामले में एक नया खुलासा हुआ है. 11 लोगों की मौत से कुछ घंटे पहले ही एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सुरक्षा कर्मियों की कमी और संभावित भीड़ नियंत्रण मुद्दों पर चिंता जताई थी और कर्नाटक सरकार को एक चिट्ठी लिखी थी.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में इस चिट्ठी के हवाले से बताया गया कि विधानमंडल की सुरक्षा की देखरेख करने वाले एमएन करिबासवना गौड़ा ने कार्यक्रम की सुबह राज्य सरकार को लिखित चेतावनी जारी की थी. कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग की सचिव जी सत्यवती को संबोधित इस चिट्ठी में गौड़ा ने भारी भीड़ और अपर्याप्त पुलिस तैनाती के कारण विधान सौध में सम्मान समारोह आयोजित करने के खिलाफ चेतावनी दी.
क्या लिखा चिट्ठी में?
अधिकारी ने लिखा, “आरसीबी के देशभर में प्रशंसक हैं और अगर हम भव्य सीढ़ियों पर कोई कार्यक्रम आयोजित करते हैं तो लाखों क्रिकेट प्रशंसक विधान सौध में आएंगे. चूंकि सुरक्षा कर्मियों की कमी है, इसलिए बंदोबस्त व्यवस्था करना एक समस्या होगी.”
Source link
Breaking news, abp News, Bengaluru, Chinnaswamy Stadium, Karnataka, RCB, Stampede, RCB Victory Parade Stampede Case, Chinnaswamy Stadium Stampede,ब्रेकिंग न्यूज, एबीपी न्यूज, बेंगलुरु, चिन्नास्वामी स्टेडियम, कर्नाटक, आरसीबी, भगदड़, आरसीबी विजय परेड भगदड़ मामला, चिन्नास्वामी स्टेडियम भगदड़