Raja Raghuwanshi Murder Case meghalaya police arrest sonam raghuwanshi and three others lalitpur ghazipur Indore honeymoon couple ann
Raja Raghuwanshi Murder Case: मेघालय पुलिस ने इंदौर के हनीमून कपल सोनम और राजा रघुवंशी के केस में बड़ी सफलता हासिल की है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दो आरोपी इंदौर (मध्यप्रदेश) से और एक आरोपी उत्तर प्रदेश के ललितपुर से पकड़ा गया है.
पुलिस के अनुसार, सोनम रघुवंशी ने खुद उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण किया. इस वक्त वह उत्तर प्रदेश पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है.
मेघालय पुलिस ने बताया कि इस केस की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) बनाया गया था. इसके अलावा SDRF (राज्य आपदा मोचन बल), NDRF (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) और कई राज्यों की पुलिस ने इस जांच में सहयोग किया.
Source link
Raja Raghuwanshi,meghalaya murder case,meghalaya police, Indore honeymoon couple, Indore honeymoon couple, Raja Raghuvanshi murder, Wife hired killers, Sonam Raghuvanshi arrest, Meghalaya police breakthrough, lalitpur, ghazipur,मेघालय हत्या कांड, इंदौर कपल हत्या, राजा रघुवंशी मर्डर केस, पत्नी ने कराई हत्या, सोनम रघुवंशी गिरफ्तारी, मेघालय पुलिस सफलता, शिलांग हनीमून कपल केस, सोहरा लापता कपल, सोनम रघुवंशी गिरफ्तार, गाजिपुर, ललितपुर